शाहरूख के साथ फिल्म ‘‘फैन’’ में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर ने एक बड़ा हाथ मारा है. वह इन दिनों अंतरराष्ट्रीय स्तर की निर्देशक गुरींदर चड्ढा के निर्देशन में हौलीवुड अभिनेता टौम बेटमन के साथ आईटीवी के ब्रिटिश टीवी सीरीज ‘‘बीचम हाउस’’ में अभिनय कर रही हैं. इस सीरयल में श्रिया पिलगांवकर और टौम बेटमन की समानांतर भूमिकाएं हैं. सीरियल में वह टौम के बच्चे की रहस्यात्मक देखभाल करने वाली चंचल के किरदार में नजर आएंगी. छह भागों की इस सीरीज की शूटिंग फिलहाल लंदन में चल रही है.

इस सीरीज की चर्चा करते हुए श्रिया पिलगांवकर कहती हैं- ’‘गुरिंदर चड्ढा, टौम व अन्य अति प्रतिभाशाली कलाकारों व टीम के साथ काम करने को लेकर मैं काफी रोमांचित हूं. इसके अलावा मुझे हमेशा पीरियड ड्रामा का आकर्षण रहा है और यह सीरीज भी पीरियड ड्रामा ही है. मैंने इसमें चंचल का किरदार निभाया है, जिसके व्यक्तित्व में कई परतें हैं. वह अतिमहत्वाकांक्षी, रहस्य, अबोध और पैशिनेट है.’’

सीरीज ‘‘बीचम हाउस’’ की चर्चा करते हुए श्रिया पिलगांवकर कहती हैं- ‘‘यह 19 वीं सदी की कहानी है. इसमें टौम के अलावा लेसली निकोल, बेस्सी कार्टर और मार्क वारेन भी हैं.’’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...