रीयल लाइफ में हलदी सेरेमनी कब हो रही है?

अभी इतनी जल्दी नहीं. जब भी कुछ होगा चुपचाप नहीं होगा. सब को पहले से बता दूंगी अभी तो पूरा ध्यान उन फिल्मों को पूरा करने पर है, जिन्हें साइन कर चुकी हूं.

मतलब इस खबर को सुनने के लिए लंबा इंतजार करना होगा?

मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकती. मैं ने मना नहीं किया है कि मैं कभी शादी नहीं करूंगी. लेकिन इतना पता है कि इतनी जल्दी अभी कुछ नहीं होगा.

फैमिली की तरफ से कोई दबाव?

शादी के लिए? कभी नहीं मेरे पापा बड़े कूल हैं. उन्होंने आज तक मेरे हर फैसले को प्रोत्साहित किया है. कभी दबाव नहीं डाला. शादी के लिए तो वे कभी नहीं कह सकते. जब मैं अपना निर्णय बताऊंगी तभी कुछ होगा.

स्लिमट्रिम होने का राज क्या है?

सिर्फ इतना कि जो भी मन में आता है खाती हूं. खूब जंक फूड लेती हूं. चौकलेट, मीठा जम कर खाती हूं लेकिन खाना सिर्फ घर का ही बना खाती हूं. दिन की शुरुआत वैजिटेबल और फ्रूट जूस से होती है. ऐग, फिश करी, रवाइडली सब मेरे फैवरिट हैं.

वर्कआउट बिलकुल नहीं करतीं क्या?

करती हूं. मैं ने बिना जिम जाए अपना वेट कम किया है, लेकिन रोज सुबह उठ कर वौक करना या ऐक्सरसाइज करना मेरे बस के बाहर है. मैं सुबह नहीं उठ पाती. लेकिन हफ्ते में 3 दिन जरूर वर्कआउट करती हूं. जिम जाती हूं. स्किन ग्लो ऐक्सरसाइज और कंप्लीट फूड से ही करती है.

अपनी खूबसूरती में किस का योगदान मानती हैं?

सौंदर्य उत्पादों खासकर स्किन की ब्यूटी और सौम्यता के लिए मैं वीट निखार हेयररिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करती हूं, क्योंकि इस में हलदी के ऐंटीसैप्टिक गुण होने के साथसाथ केसर की सौम्यता भी होती है, जो स्किन की कोमलता बरकरार रखती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...