"बनूं मैं तेरी दुल्हन" सहित कई लोकप्रिय टीवी सीरियलों में अभिनय कर चुके अभिनेता शरद मल्होत्रा अब डिजिटल माध्यम में प्रवेश कर रहे हैं. जी हां! शरद मल्होत्रा और "बिग बॉस 13" की प्रतिभागी रही मधुरिमा तुली ने एक लघु फिल्म "पास्ता" में अभिनय किया है, जो कि अब 25 सितंबर को मौलिक कंटेंट के रूप में "उल्लू" ऐप पर आएगी.
वैसे शरद मल्होत्रा इन दिनों सीरियल "नागिन 5" में वीर के किरदार में नजर आ रहे हैं. अपने अब तक के कैरियर में शरद मल्होत्रा पहली बार "नागिन 5" में नकारात्मक किरदार किरदार में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में होगी जॉन अब्राहम की फिल्म ‘‘सत्यमेव जयते-2’’ की शूटिंग
"हमाया पिक्चर्स" और "हम तुम टेलीविजन" द्वारा निर्मित तथा विभूति नारायण द्वारा लिखित व निर्देशित लघु फिल्म "पास्ता" एक रोमांटिक फिल्म है. कुछ दिन पहले यह फिल्म बॉलीवुड की हस्तियों को दिखाई गयी. जिन्होंने फिल्म की काफी तारीफ की. इस पर शरद मल्होत्रा कहते हैं-"मैं निर्माता और निर्देशक का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इस बेहतरीन फिल्म का हिस्सा बनने का अवसर दिया. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने व मधुरिमा तुली ने काफी मजे किए."
ये भी पढ़ें- नेटफ्लिक्स पर 2 अक्टूबर से नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की “सीरियस मैन”, फिल्म “सीरियस मैन” का ट्रेलर जारी
फिल्म "पास्ता" की कहानी एक शहरी दंपति की है, जो अपनी व्यस्त जिंदगी की वजह से तमाम समस्याओं से जूझ रहा है. "पास्ता" कहानी है युवा उद्योगपति अनंत (शरद मल्होत्रा) और उनकी कामकाजी पत्नी निम्मी (मधुरिमा तुली) की. दोनों अपने काम में इस कदर व्यस्त रहते हैं ,कि उनके बीच बातचीत भी नहीं होती है. इस लघु फिल्म में इस बात का चित्रण है कि पति पत्नी के बीच एक छोटी सी ना समझी उनके संबंधों को बर्बाद कर सकती हैं.