नेहा कक्कड़ आए दिन गाने के नए जेनेरेशन को आगे बढ़ाकर एक नई पहचान देती हैं. नेहा जो भी गाना अपने आवाज में गाती हैं वह सुपरहिट हो जाता है. नेहा कक्कड़ के सभी गाने लोगों को खूब पसंद आते हैं वहीं यंगस्टर्स भी नेहा के गाने के खूब दीवाने हैं.

नेहा सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच हमेशा एक्टिव रहती हैं. नेहा कक्कड़ इंस्टाग्राम पर हर वक्त नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. जिससे फैंस उन्हें खूब पसंद करते हैं. यहीं नहीं नेहा जो भी ड्रेस पहनती है वह सोशल मीडिया ट्रेंड करने लगता है. फैंस नेहा के ड्रेस को कॉपी करना शुरू कर देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Caption? ? #TaaronKeShehar Make Up: @ritikavatsmakeupandhair Hair: @kimberly._.chu Styled by @uttam.bhagat ? @piyushmehraofficial

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

हालांकि नेहा कक्कड़ ने इस बार अपनी कातिलाना आदाओं से सभी के बीच कहर ढ़ा रही हैं. नेहा का यह नया लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. नेहा ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

स्पोर्ट्स ब्रा में नेहा को देखकर फैंस भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. गौरतलब है नेहा कि अदाएं देखकर कुछ फैंस की धड़कने बढ़ गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

#SaiyaanJi Session ♥️? @yoyohoneysingh @singhstamusic @hommiedilliwala & Your Nehu ? @tseries.official

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

फैंस जमकर नेहा के हुस्न की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वहीं नेहा के एक फैंस ने कमेंट किया है कि ‘हाय ये गर्मी’ जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में होगी जॉन अब्राहम की फिल्म ‘‘सत्यमेव जयते-2’’ की शूटिंग

बता दें कि नेहा कक्कड़ आज अपनी पहचान अपनी मेहनत के दम पर बना पाई हैं. नेहा एक गरीब परिवार की लड़की हैं. उन्होंने एक छोटे से शहर से अपनी यात्रा शुरू कि थी लेकिन आज वह लाखों दिलों की धड़कन हैं. नेहा के साथ-साथ उनके भाई –बहन भी गाना गाते है. नेहा के भाई जो गाना लिखते हैं नेहा उस गाने को अपनी आवाज देती हैं. आज नेहा की आवाज पर पूरा देश गर्व महसूस करता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...