कलर्स के शो, 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की ' में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ती सौम्या की कहानी में जल्द नया अध्याय जुड़ने वाला है. जहाँ किन्नर होने के कारण सौम्या का पूरा बचपन पिता की नफरत में बीता तो वहीं शादी के बाद भी ससुराल वालों की नफरत को झेलना पड़ा. इन सब कठिनाइयों के बीच, उसका सबसे बड़ा सहारा बना उसका पति हरमन.  उसने अपने संघर्ष और नेक इरादों से उसने ना सिर्फ अपने पति का समर्थन जीता, बल्कि दुनिया की नजरों में अपना अस्तित्व कायम किया. सौम्या की ही तरह, हीर भी एक किन्नर है और शुरू होने जा रहा है कहानी का एक नया अध्याय. आइए आपको बताते हैं क्या है हीर की कहानी...

सौम्या की तरह किन्नर है हीर

हरमन और माही की बेटी है हीर, जिसे सौम्या ने हमेशा अपनी बेटी की तरह माना है. हीर भी सौम्या की ही तरह किन्नर है, जिसे दुनिया की नजरों से बचाने की सौम्या और प्रीतो ने कसम खायी है. यही कारण है कि हीर को प्रीतो की निगरानी और भरोसे पर छोड़कर, सौम्या ने उससे दूर जाने का फैसला किया. ये कठोर निर्णय सौम्या के लिए भी आसान नही था, लेकिन हीर को किन्नरों की दुनिया से दूर रखना ज्यादा जरूरी था.

heer

अपने अस्तित्व से अनजान है हीर

heer-in-show

सौम्या की तरह, हीर एक बेहद खूबसूरत और प्यारी लड़की है, पर स्वभाव से बिल्कुल अपने पिता हरमन की तरह है. हीर अब बड़ी हो गई है, लेकिन उसे अपने किन्नर होने का एहसास नही है. हर आम लड़की की तरह वो भी अपने सपनों के राजकुमार से मिलने की ख्वाहिश में जीती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...