बॉलीवुड स्टार सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में वीकेंड का वार एक बार फिर से मजेदार होने वाला है, बीते हफ्ते आपने देखा होगा कि शो में सलमान खान ने जमकर जय भानुशाली की क्लास लगाई थी. जबकी बिग बॉस 15 की वार प्रतीक सहजपाल पर काफी ज्यादा भारी पड़ा था.
वैसे इस बार बारी करण कुंद्रा की है, जिसमें सलमान खान करण कुंद्रा पर गुस्सा दिखाते नजर आएंगे, सलमान खान करण कुंद्रा के हरकतों पर सवाल खड़े करते दिखेंगे. सलमान करण कुंद्रा से कहेंगे कि वह शो में अभी तक इसलिए है, क्योंकि प्रतीक ने उनके खिलाफ मोर्चा नहीं खोला है.
ये भी पढ़ें- Habit Song : Shehnaaz Gill और Sidharth Shukla का आखिरी गाना हुआ रिलीज, फैंस हुए इमोशनल
Setting an example of a Mentor?
Physical violence against anyone is wrong, be it any1!
Yesterday I really couldn’t sleep thinking if my brother @realsehajpal is hurt!
The Chanel will surely take this up I am sure cuz they are very responsible @ColorsTV @justvoot I blv in u ? https://t.co/dh8p7UcTge— Prerna Sehajpal (@PrernaSehajpal) October 21, 2021
नहीं तो उन्हें कब का घर से बेघर कर दिया गया होता, सलमान खान के इस डांट से करण कुंद्रा के ऊपर क्या असर होगा यह आपको आने वाले एपिसोड़ में दिखाया जाएगा.
आपको बता दें कि बीते दिनों जंगल वाले एपिसोड में एक टॉस्क दिया गया था जिसमें प्रतीक, करण कुंद्रा से नोट छीनने लगते हैं, इसी दौरान करण, प्रतीक को उठाकर जमीन पर पटक देते हैं, जिससे जमकर हंगामा होता है.