बॉलीवुड स्टार सलमान खान के शो  बिग बॉस 15 में वीकेंड का वार एक बार फिर से मजेदार होने वाला है, बीते हफ्ते आपने देखा होगा कि शो में सलमान खान ने जमकर जय भानुशाली की क्लास लगाई थी. जबकी बिग बॉस 15 की वार प्रतीक सहजपाल पर काफी ज्यादा भारी पड़ा था.

वैसे इस बार बारी करण कुंद्रा की है, जिसमें सलमान खान करण कुंद्रा पर गुस्सा दिखाते नजर आएंगे, सलमान खान करण कुंद्रा के हरकतों पर सवाल खड़े करते दिखेंगे. सलमान करण कुंद्रा से कहेंगे कि वह शो में अभी तक इसलिए है, क्योंकि प्रतीक ने उनके खिलाफ मोर्चा नहीं खोला है.

ये भी पढ़ें- Habit Song : Shehnaaz Gill और Sidharth Shukla का आखिरी गाना हुआ रिलीज, फैंस हुए इमोशनल

नहीं तो उन्हें कब का घर से बेघर कर दिया गया होता, सलमान खान के इस डांट से करण कुंद्रा के ऊपर क्या असर होगा यह आपको आने वाले एपिसोड़ में दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: घर से बाहर आते ही इन लोगों पर भड़की Donal Bisht, बताया इविक्शन का जिम्मेदार

आपको बता दें कि बीते दिनों जंगल वाले एपिसोड में एक टॉस्क दिया गया था जिसमें प्रतीक, करण कुंद्रा से नोट छीनने लगते हैं, इसी दौरान करण, प्रतीक को उठाकर जमीन पर पटक देते हैं, जिससे जमकर हंगामा होता है.

सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि घर से बाहर सोशल मीडिया पर भी करण कुंद्रा के इस व्यवहार से हंगामा छिड़ा हुआ है, प्रतीक सहजपाल की बहन ने करण कुंद्रा के इस व्यवहार के बाद से सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा भड़ास निकाली है.

उन्होंने करण कुंद्रा का पुराना वीडियो शेयर कर उनके गुस्सैल स्वभाव का वीडियो शेयर किया है. साथ ही प्रेरणा ने करण कुंद्रा के इस व्यवहार को काफी ज्यादा गंभीरता के साथ लेने के लिए कहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...