बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से यह उनका आखिरी गाना रिलीज हुआ है, जिसमें वह शहनाज गिल के साथ नजर आ रहे हैं. इस गाने में शहनाज गिल काफी ज्यादा मायूस नजर आ रही हैं, इस गाने में शहनाज बता रही हैं कि सिद्धार्थ उन्हें बिना बताएं ही चले गए.
शहनाज गिल को इस हालत में देखकर फैंस काफी ज्यादा इमोशनल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर भी हर कोई शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात करता नजर आ रहा है. इस गाने में सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल के साथ शूटिंग करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: घर से बाहर आते ही इन लोगों पर भड़की Donal Bisht, बताया
वहीं कुछ समय पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने मेकर्स से गुहार लगाई थी कि उनका आखिरी गाना रिलीज कर देना चाहिए. इस बात को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने सिडनाज के फैंस की इच्छा को पूरा कर दिया है.
Sidharth it’s your project, We are gonna definitely support it. Wherever you are I know you are watching your SidHearts. We Love you Sid. We love you a lottt.
HABIT FT SIDHARTH SHUKLA #HabitOfSidharthShukla pic.twitter.com/ncF2qdrFcD
— ????? ♡ (@iDetectiveSam) October 19, 2021
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 : घर से बाहर हुई विधि पांड्या और डोनल विष्ट, अचानक
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बिग बॉस 13 के घर में एक दूसरे के संपर्क में आएं थें, जिसके बाद से दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी, अब दोनों एक साथ कई सारे गाने में भी नजर आने लगे थें. फैंस को जिसके बाद वह कई सारे रियलिटी शो में भी एक साथ नजर आ रहे थें.
When Sidharth Shukla does anything, he does it in style. The charm, the look, the attitude. #HabitOfSidharthShukla pic.twitter.com/L9UZW2Y2Eh
— Vatsala ? (@starvatsala_06) October 19, 2021
खबर यह भी थी कि सिद्धार्थ और शहनाज परिवार वालों के बीच में सगाई कर ली थी और इस साल दिसंबर में शादी के बंधन में भी बंधने वाले थें. सिद्धार्थ शुक्ला अचानक ऐसे चले जाएंगे किसी को पता नहीं था.
सिद्धार्थ के जाने का गम सभी इंडस्ट्री के लोगों को है, सिद्धार्थ हमेशा अपने फैंस के दिल में जिंदा रहेंगे.