बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं. चंडीगढ़ के एक व्यापारी ने  सलमान और उनकी बहन अलवीरा पर धोखाघड़ी का केस दर्ज कर दिया है. कारोबारी ने आरोप लगाया है कि सबने मिलकर 3 करोड़ रुपये का धोखा किया है.

इस मामले पर एक्शन लेते हुए चंडीगढ़ के अधिकारी ने सलमान खान और उनकी बहन समेत 7 लोगों को समन भेजा है. इस मामले में चंडीगढ़ के एसपी केतन बंसल ने कहा कि उन्हें जवाब देने के लिए 13 जुलाई तक का समय दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Rahul vaidya और Disha Parmar की शादी में नागिन डांस करेंगे अली गोनी, video viral

ये भी पढ़ें- Vidhu Vinod Chopra के भाई Vir Chopra का कोरोना से हुआ निधन

आगे उन्होंने कहा कि अगर इस केस में कुछ भी क्रिमिनल हुआ तो आगे तक कि करवाई की जाएगी. इस मामले पर बात करते हुए कारोबारी अरुण गुप्ता ने कहा कि बीइंग ह्यूमन के 2 कर्मचारियों ने मुझसे फ्रैंचाइजी लेने की बात कही है, उन्होंने ये भी कहा कि इसका उद्घाटन करने खुद सलमान खान आएंगे.

आगे उस व्यापारि ने बताया कि उन्होंने मुझसे सलमान खान की बात भी करवाई और कहा कि वह जरुर आएंगे, मुझे अब तक कुछ नहीं मिला सलमान खान पत्रों का जवाब भी नहीं देते हैं.

ये भी पढ़ें- Dilip Kumar के अंतिम संस्कार के बाद Saira Bano ने किया पहला tweet, लिखी ये बात

अरुण ने बताया कि शॉप की औपनिंग पर सलमान खान को आना था, लेकिन वह बहुत ज्यादा बिजी थे अपने बहनोई आयुष शर्मा को भेज दिए. उन्होंने बताया कि पूरा काम बीइंग ह्यूमन की ज्वैलरी का कारोबार है.जिसमें समान उपलब्द कराने की बात की गई थी, लेकिन अभी तक करा नहीं पाएं है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...