नच बलिए सीजन 9 में छोटे पर्दे का ये दिलकश जोड़ा हिस्सा लेने जा रहे हैं. हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार मधुरिमा तुली अपने एक्स बौयफ्रेंड विशाल आदित्य के साथ नच बलिए सीजन 9 का हिस्सा बनने जा रही हैं. वैसे तो डांस शो में हिस्सा लेने के लिए इस जोड़ी के अलावा कई टीवी कपल्स के नाम भी सामने आ रहे हैं. इसी बीच एक और टीवी के इस जानेमाने कपल ने इस डांस रियलिटी शो का हिस्सा बनने का हामी भर दी है.
ये भी पढ़ें- ये है इंडिया: स्तरहीन पटकथा व निर्देशन
View this post on Instagram
आपको बता दें, सीरियल शक्ति में किन्नर का दमदार रोल निभा रही रुबीना दिलाइक की जो कि अपने पति के साथ ‘नच बलिए’ के मंच पर ताल से ताल मिलाती नजर आएंगी. वैसे भी इन दोनों के फैंस उनकी लवस्टोरी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं. ऐसे में इस रियलिटी शो के मंच के जरिए दर्शक को इस कपल के बारे में काफी कुछ जानकारी मिलेगी.
सूत्रों के अनुसार डांस रियलिटी शो में रुबिना और अभिनव के अलावा श्रीसंथ- भुवनेश्वरी, फैजल खान-मुस्कान कटारिया, वही एक्स जोड़ियों की लिस्ट में ऊर्वशी ढ़ोलकिया-अनुज सचदेवा का नाम सामने आ रहा है.