भोजपुरी हीरो मनोज पांडेय पर एक भोजपुरी सिंगर ने रेप का आरोप लगाया है. दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. पीड़िता का कहना है कि काम दिलाने के नाम पर मनोज ने उसका यौन शोषण किया. मनोज के बारे में बताया जा रह है कि 2012 से मनोज आर पांडेय अपनी को-स्टार के साथ लिव इन में रह रहे थे.

पीड़िता के साथ मनोज पांच साल तक रहे. इतना ही नहीं वह उनका अबार्शन तक करवा चुके हैं. बताया जा रहा है कि जब एक्ट्रेस ने मनोज पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने दगा दे दिया. उसने फोन कर कहा कि मैंने वर्षा नाम की लड़की से शादी कर ली है. इतना ही नहीं मनोज ने जिस लड़की को अपनी पत्नी बताया उससे पीड़िता की बात भी कराई.

फोन पर मनोज की पत्नी ने पीड़िता से कहा कि तुम मेरे पति के साथ क्यों रह रही हो? मेरे पति से दूर रहो. दूर रहने में ही तुम्हारी भलाई है. मैं एक भाजपा नेता की बेटी हूं. तुमको बर्बाद कर दूंगी. जान से मारवा दूंगी. प्यार में धोखा खाने के बाद पीड़िता ने मनोज के खिलाफ मुंबई के चारकोप थाने में केस दर्ज करा दिया.

सब इंस्पेक्टर वर्षा जाधव के मुताबिक आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 395/17, 376, 317, 406, 506(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर ल्या गया है. आरोपी फरार है और उसका फोन भी बंद है. पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है.

आपको बता दें कि एक्टर मनोज और पीड़िता दोनों ही यूपी की रहने वालो हैं. पीड़िता भोजपुरी की सिंगर हैं और वह कई एलबमों में काम कर चुकी है वहीं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मनोज के परिवार का दबदबा है. मनोज के भाई फेमस डायरेक्टर हैं. उनका भतीजा भी भोजपुरी फिल्मों का हिरो है और दो तीन फिल्मे कर चुका हैं. मनोज ने भोजपुरी की लहरिया लूट ए राजा जी, कईसन पियवा के चरितर बा, बलिया के दबंगई, सौगंध गंगा मईया के, लाल चुनरिया वाली समेत कई फिल्मों में काम किया है. वह भोजपुरी व हिंदी के लगभग 25 से भी अधिक फिल्मों में हीरो और विलेन का काम कर चुके हैं. इतना ही नही मनोज पांडेय को कुछ साल पहले भी चारकोप पुलिस ने मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...