'बिग बौस' सीजन 11 अब कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. जैसे जैसे तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे दर्शक शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट के बारे में जानने के लिए बेकरार हो रहे हैं.
इस बार 'बिग बौस' एक नई रणनीति के साथ सामने आया है. कंटेस्टेंट्स के नाम सीधे बताने के बजाए उनकी ब्लैक एंड वाइट तस्वीर दिखायी जा रही है और दर्शकों को उसे पहचानने के लिए कहा जा रहा है.
चैनल ने पहली तस्वीर जो शेयर की है, वो टर्किश मौडल हलीमा मतलूब का है. उन्होंने इस शो में आने के लिए हामी भर दी है. दूसरे कंटेस्टेंट यूट्यूब सेन्सेशन और कामेडी स्टार हर्ष बेनीवाल हैं.
'बिग बौस' ने ट्विटर पर दोनों की तस्वीर शेयर कर लोगों से पहचानने को कहा है.
Dekhiye Bigg Boss 11 ka live episode from the set! All you have to do is to guess the name of this gorgeous contestant. #BBGuessList pic.twitter.com/0MJirWKegE
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 18, 2017
हमीला मतलूब के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है. कोई इन्हें तुर्की की लेखिका बताता है, तो कोई इंग्लैंड में बसी पाकिस्तानी मौडल. ट्विटर पर भी लोग इन्हें जानने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं.
इस साल यह शो 1 अक्टूबर को शुरू होगा. कलर्स पर यह शो सोमवार से शुक्रवार 10-11 बजे और शनिवार और रविवार 9-10 बजे तक प्रसारित किया जाएगा.
पिछले बार की तरह इस बार भी शो में सिलेब्स के साथ आम आदमी आएंगे. कहा जा रहा है कि इस बार आम आदमी को शो के लिए पैसे नहीं दिए जाएंगे और उन्हें अपने परिवार के साथ शो में आना होगा. इस साल दो घर होंगे, जहां कंटेस्टेंट्स को टास्क जीतकर लग्जरी लाइफ जीने का मौका मिलेगा.