बौलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस दीपिका पादूकोण की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. भले उनके रास्ते अलग हो गए हो, पर आज भी फैंस के दिलो में उनकी जोड़ी राज करती है. उन दोनों की सबसे खास बात है कि अपने टूटे हुए रिश्ते को काम के बी कभी नहीं आने देते. ब्रेकअप के बाद भी उन दोनों ने ‘तमाशा’ में काम किया था. इस फिल्म के बाद काफी लंबे समय से उन दोनों की साथ में कोई फिल्म नहीं आई.
एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कपूर और दीपिका पादूकोण की जोड़ी साथ में नजर आने वाली है. उनके फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. जी हां सही सुना आपने, रणबीर कपूर और दीपिका पादूकोण लव रंजन की अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- इन 6 खूबसूरत बौलीवुड एक्ट्रेसेस के डिंपल वाली स्माईल के दीवाने है हजारों
खबरों के अनुसार, लव रंजन की इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के अलावा अजय देवगन भी नजर आएंगे. लेकिन अब कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजय देवगन इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे.
इस फिल्म की शूटिंग की डेट भी देनो एक्टर्स रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने पक्की भी कर ली है. इस फिल्म की शूटिंग के लिए फरवरी से शुरू की जाएगी. हालांकि इससे पहले इन दोनों को एक टीवी एड में भी एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था. इस एड में इन की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी.
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की तीनों फिल्म बचना ए हसीनों, ये जवानी है दीवानी और तमाशा में इन दोनों को खूब पसंद किया गया था. इन दोनो स्टार्स के काम की बात करे तो जल्द ही दीपिका की ‘छपाक’ और ‘83’ रिलीज होने वाली है. और वहीं रणबीर कपूर भी शमशेरा और ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं.