फिल्मी सितारों के व्यक्तित्व में कुछ खास बात होती है. वे अपने व्यक्तित्व और आकर्षण से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. स्क्रीन पर महज अपनी मौजूदगी से ही वे आपको मंत्रमुग्ध कर देते हैं. उनकी ब्यूटी और बाहरी लुक्स के विपरीत एक और ऐसी चीज़ होती है जो आपके ध्यान को उनकी ओर ले जाती है. जी हां हम बात कर रहे है बौलीवुड की उन एक्ट्रेसेस की जिनके हंसने से गालों पर पड़ने वाले डिंपल मामूली से गढ्ढे होते है पर चेहरे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देते है.

हम आपको 6 ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे. जो अपने डिम्पलज से सभी का दिल जीत रहीं हैं. जब एक्ट्रेसेस के डिंपल की बातों हो तो सबसे पहले प्रीति जिंटा का नाम ही सामने आता है. उनकी डिंपल वाली स्माईल को कोई कैसे भूल सकता है.

preity-zinta

प्रीति जिंटा

आपको एक साबुन का मशहूर एड तो जरूर याद होगा जिसमें एक खूबसूरत लड़की मस्ती में झरने में नहा रही होती है. जिसके हसने से गालों पर पड़ते डिंपल उसको और भी खूबसूरत दिखा रहे होते है जी हां हम बात कर रहे है डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा की. जिनके इस एड ने उनको डिंपल गर्ल के रूप में फेमस कर दिया था. इस एड के बाद प्रीति जिंटा ने अपनी एक्टिंग के बल पर बौलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाई है. लेकिन उनको अब भी डिंपल गर्ल के रूप में ही जाना जाता है उनके डिंपल ने उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा कर उनकी और बेहतर लुक दिया है.

पिछले साल इंडिया टुडे कौनक्लेव ईस्ट में जब रेपिड फायर राउंड में प्रीति जी जिंटा से पूछा गया कि यदि उन पर बायोपिक बनी वे किस एक्‍ट्रेस को अपने रोल में देखना पसंद करेंगी ? तो प्र‍ीति ने आलिया भट्ट का नाम लिया और कहा कि वे उनके रोल को सही तरीके से करेंगी क्योंकि उनके गाल पर भी डिम्पल पड़ते हैं.

प्रीति ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1998 की फिल्म दिल से की फिर फिल्म सोल्जर में फिर दिखीं. फिल्म क्या कहना में कुवारी मां की भूमिका के किरदार के लिए प्रीति को खूब सराहा गया. उन्हें इस रोल के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नई अदाकारा का अवार्ड दिया गया. प्रीति जिंटा इन दोनों फिल्मों से दूर हैं. साल 2016 में जेन गुडएनफ संग शादी रचाने के बाद प्रीती का समय विदेश में अपने परिवार संग बीतता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट‍िव रहने वाली प्रीति जिंटा अपने फिटनेस वीडियो शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’: जानिए, दोबारा वापसी करने की खबर पर करन मेहरा ने क्या कहा ?

deepika

दीपिका पादुकोण

डिंपल गर्ल के रूप मे भला हम दीपिका को कैसे भूल सकते है अपनी हर एक अदा से दीवाना बनाने वाली दीपिका का डिंपल उनको खास पहचान देता है उनकी कोई भी फ़ोटो है हर फोटो में डिंपल उनको बेस्ट लुक देता है तभी तो सभी उनके लुक्स के दीवाने हैं. आपको बात दे , दीपिका ने हाल ही में अपने रीसेंट ऐड-फोटोशूट की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. बिहाइंड द सीन पिक्चर में दीपिका कैजुअल कपड़ों में मुस्कुराती दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में उनका डिंपल साफ दिखाई दे रहा है. दीपिका ने इसे #BTS (बिहाइंड द सीन) कैप्शन दिया है. दीपिका की इस फोटो पर उनके पति रणवीर ने कौमेंट किया है हेलो डिंपल, हम फिर मिल गए इसके साथ उन्होंने किस का सिंबल भी बनाया है.

इस समय दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म को मेघना गुलजार बना रही हैं.

surbhi-jyoti

सुरभि ज्योति

सीरियल नागिन 3 में बेला का रोल प्ले करने वाली सुरभि ज्योति अपनी डिंपल वाली स्माइल के लिए भी जानी जाती है.

इनकी एक्टिंग के तो सब दीवाने है ही लेकिन इनके डिंपल वाले चीक्स के भी दीवाने कम नही हैं. डिंपल गर्ल सुरभि ज्योति ने अपने टीवी करियर की शुरुआत सीरियल कुबूल है से की थी. सुरभि का नाम टीवी इंडस्ट्री की स्टाइलिश एक्ट्रेसेज़ की लिस्ट में भी शामिल है. औनस्क्रीन ही नहीं औफस्क्रीन भी सुरभि अपने आपको काफी मेंटेन करके रखती हैं. आए दिन वह सोशल अकाउंड पर ग्लैमर्स तस्वीरें शेयर करती है जिसमें न केवल उनका बेस्ट वेस्टर्न व ट्रेडीशनल लुक उनके फैंस को देखने को मिलता है.

bipasha-basu

बिपाशा बासू

फेमस बंगाली एक्ट्रेस विपाशा बसु अपनी मस्त अदाओं और अपनी बोल्ड एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बनाये हुए है ही साथ ही उनकी डिंपल वाली स्माईल भी बहुत कातिलाना है उनके गालो पर पड़ने वाला डिंपल उनकी हौटनेस को और भी बढ़ा देता है.

ये भी पढ़ें- इशिता राज शर्मा का ब्यूटी एंड फिटनेस मंत्र

alia-bhatt

आलिया भट्ट

बौलीवुड की क्यूटेस्ट एक्ट्रेस की बात की जाए तो हम सभी के जेहन में आलिया भट्ट का नाम आता है कम उम्र में सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाली आलिया की स्माईल को सभी ने नोटिस किया उनके गालों पर भी एक छोटा सा डिंपल पड़ता है जो उनकी मासूमियत को और स्वीट बना देता हैं.

Hina-Khan

हिना खान

खूबसूरती की एक और मिसाल है हिना खान. आपने देखा होगा जब हिना हसती है तो उनके गालों पर भी गड्ढे पड़ते है और उनके गालों पर पड़ने वाले डिम्पल ही उनकी सुंदरता को और बढ़ाते हैं. हिना जितनी ग्लैमरस अपने शो में दिखती हैं, उतनी ही हौट रीयल लाइफ में भी है. सोशल मीडिया पर हिना खूब एक्टिव हैं. इसलिए उनकी फैन फौलोइंग भी काफी अच्छी है. सोशल मीडिया पर वह अपनी हौट तस्वीरें, विडियो शेयर करना नहीं भूलती हैं. अपने शो कसौटी जिंदगी की- 2 को छोड़ने के बाद हिना अपने फिल्मी कमिटमेंट्स को लेकर काफी बिजी चल रही हैं. उन्होंने फिल्म लाइन्स, विश लिस्ट और कंट्री औफ ब्लाइट की शूटिंग पूरी कर ली है. इसके अलावा उन्होंने डायरेक्टर महेश भट्ट की फिल्म हैक्ड के फर्स्ट शेड्यूल को खत्म कर लिया है. टीवी और फिल्मी दुनिया के बाद अब हिना डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं. खबर के मुताबिक वह हंगामा प्ले की अपकमिंग वेब सीरीज डैमेज्ड 2 में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. इसमें वह एक्टर अध्यन सुमन के साथ काम करती दिखेंगी. इस वेब सीरीज के लिए दोनों ने शूटिंग शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर सेट से कुछ फोटो शेयर की थी जिसमें वह, अध्ययन सुमन और क्रू मेंबर्स के साथ नजर आ रही हैं डैमेज्ड हंगामा प्ले की पहली वेबसीरीज थी और इसमें अमृता खानविलकर ने सीरियल किलर का रोल प्ले किया था. यह देश का पहला साइकोलौजिकल ड्रामा वेब शो था और इसमें अमृता के परफॉर्मेंस को खूब तारीफ मिली थी. अब देखना है कि डैमेज्ड 2 में हिना खान क्या कमाल दिखा पाती हैं.

ये भी पढ़ें- तो आलिया भट्ट बनेंगी गंगूबाई काठियावाड़ी!

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...