बौलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता के बीच शुरू हुए पुराने विवाद में अब राखी सावंत भी कूद पड़ी हैं. दोनों के बीच शुरू हुई तीखी जुबानी जंग मानहानी के मुकदमे तक पहुंच गई. लेकिन अब भी दोनों अभिनेत्रियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. राखी सावंत ने मुंबई में प्रेस कौन्फ्रेंस बुलाकर कई खुलासे किए. पहले तो राखी ने तनुश्री को काफी बुरा भला कहा फिर उनपर रेप का आरोप लगाया.

राखी ने कहा कि “मुझे यह कहते हुए बहुत शर्म आ रही है और दुख हो रहा है कि आज से 12 साल पहले मेरे साथ भी बलात्कार हुआ था. मुझे ये शब्द नहीं कहने चाहिए. एक लड़की होने के नाते एक लड़की के बारे में ये सब बताते हुए मुझे काफी शर्म आ रही है, पर यही सच है. तनुश्री बौलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं. वह अंदर से एक लड़का है. उसने मेरे साथ बार-बार रेप किया."

राखी सावंत ने आगे कहा, “मेरे आंखों में आंसू है. मेरा ह्रदय अंदर से बिल्कुल छलनी हो चुका है. मुझे अंदर से बहुत तकलीफ हो रही है. आज तक मैंने जुबान नहीं खोली. लेकिन हर लड़की बहती गंगा में हाथ धो रही है. चलती ट्रेन पकड़ रही है. मुझे काफी दुख हो रहा है. इसलिए मुझे लगा कि अब मुंह खोलना चाहिए कि मेरे साथ अत्याचार हुआ. मैं बताना चाहती हूं कि ये घिनौनी हरकत मेरे साथ हुई. एक बार नहीं, बार-बार हुई. मुझे नाम लेते हुए काफी डर लग रहा है क्योंकि मुझे मारने की धमकियां दी जा रही है. गैंगरेप की धमकियां मिल रही है. पुलिस स्टेशन में भी मैं शिकायत दर्ज करवा चुकी हूं.”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...