टीवी दुनिया का मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. इस साल का सीजन कई नए बदलावों के साथ शुरू हुआ है.जिसे देखना दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

वैसे तो इस शो में आकर लोग अपनी किस्मत को चमकाते हैं लेकिन एक कंटेस्टेंट ऐसा भी आया है जो शो में आने के बाद से मुसीबत में पड़ गया है.

हाल ही में शो में कोटा रेल मंडल के स्थानीय खरीद अनुभाग के कार्यालय अधीकक्षक देश बंधु पांडे हॉट सीट पर बैठे नजर आएं, लेकिन हॉट सीट पर बैठना उनके लिए इतना भारी पड़ेगा उन्होंने सोचा नहीं था.

ये भी पढ़ेें- Dance Deewane 3 : माधुरी दीक्षित को याद आई 1,2,3 गाने की शूटिंग, सेट

दरअसल, रेलवे में काम करने और हॉट सीट पर जाकर गेेम खेलने की वजह से सरकारी कर्मचारी होने की वजह से रेलवे ने उन्हें सजा दी है. एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि रेलवे कर्मचारी की इस गलती की वजह से उनका 3 साल तक इंन्क्रीमेंट रोक दिया गया है.

ये भी पढ़ें- 40 साल की उम्र में मां बनी TV एक्ट्रेस Kishwer Merchant, शेयर की बेटे की फोटो

हालांकि इस फैसले के बाद से कई सारे कर्मचारी इसके विरोध में हैं लेकिन इस बात का असर अब रेलवे पर नहीं पड़ रहा है. रेलवे अपना काम अपने तरीके से करती रह रही है.

वही कुछ रेलवे कर्चारियों का कहना है कि देशबंधु पांडे के साथ ये सही नहीं हुआ है वह रेलवे के खिलाफ आवाज उठाएंगे. मजदूर संघ के लोग उनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- जानें सोनू सूद किस राज्य की नई शिक्षा पहल का चेहरा बने

बता दें कि देशबंधु कौन बनेगा करोड़पति से अपना 3 लाख 20 हजार रूपये लेकर गए, जबकी सवाल उनसे 6 लाख रूपये का पूछा गया था.

खैर अब देखना यह है कि देशबंधु अपने कैरियर की लड़ाई में आगे बढ़ पाते हैं या नहीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...