कोराना महामारी के दौरान सोनू सूद का नाम खूब सामने आ रहा था. सोनू सूद गरीबों और जरुरतमंद की मदद करते नजर आ रहे थें. इस दौरान लोगों को सरकार से ज्यादा लोगों को सोनू सूद से उम्मीदें रहने लगी थीं. जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि लोगों की उम्मीदें अचानक टूट के बिखर गई और लोग सोशल मीडिया पर सोनू को ट्रोल करना शुरू कर दिए.

लोगों का कहना है कि सोनू सूद जिनकी मदद कर रहे हैं ये उनकी पीआर टीम काम कर रही है. इसी दौरा लोगों ने आरोप लगाया है कि पहले तो सोनू की टीम एक फेक अकाउंट बनाती है उसी जरिए लोगों की मदद करनी शुरू करती है.

ये भी पढ़ें- करण जौहर को मिली NCB से क्लीन चिट, सितारों की पार्टी में नहीं था ड्रग्स

अपने ही जानने वाले लोगों की मदद करने के बाद उस अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाता है. हाल ही में एक ऋषि नाम के शख्स  सोनू सूद पर सवाल खड़े किया है कि वह फेक लोगों की मदद कर रहे हैं. जिस पर सोनू सूद  ने जब जवाब दिया तो फिर उस व्यक्ति ने सोनू को निशाने पर लेते हुए कहा कि सर आप डेट तो देख लेते जो पर्चा आपने भेजा है उसकी डेट बहुत पहले कि है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद सामने आया नेहा कक्कड़ पहला लुक, लग रही हैं बला की खूबसूरत

दरअसल, सोनू सूद  कि टीम  अस्पताल का रसीद रिप्लाई में भेजा था जिसके डेट 17 सिंतबर का था जिसपर यूजर्स ने सवाल खड़े करने और सोनू सूद को फेक कहा शुरु कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार सोनू सूद ट्रोल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू पर लगाया नेपोटिज्म का आरोप,

वहीं सोनू सूद  ने इसके बाद पूरी डॉक्युमेंट भेजते हुए कहा है कि यही तो बेस्ट पार्ट है भाई एक जरुरतमंद को खोजता हूं और मुझे वो. हम दोनों एक- दूसरे की मदद करते हैं. यह शायद आप नहीं समझोगे कल एक मरीज एसआरसीसी अस्पताल में होगा कृप्या आप उसकी मदद कर दीजिए थोड़ा फ्रूट्स भेजवा दीजिए.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: अपनी इन गलतियों कि वजह से कुछ घंटों में ही कैप्टेंसी से हाथ धो बैठे निशांत मलखानी

जिसके बाद रसीद के डेट को लेकर लगातार सोनू सूद को ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि इन सभी बातों से सोनू सूद को कोई फर्क हीं पड़ता है.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...