कंगना रनौत हर वक्त अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. आए दिन कुछ न कुछ कंगना ऐसा कह देती हैं. जो सुर्खियों में आ ही जाता है. बीते दिन हरियाणा में हुई निकिता मर्डर पर भी कंगना ने अपना बयान दिया है जो सुर्खियों में आ गया है.

कंगना ने निकिता की तुलना रानीलक्ष्मीबाई और रानी पद्मावती से कर दी है. मंगलवार को कंगना ने दो ट्विट किए औऱ कहा कि निकिता की बहादुरी रानी लक्ष्मीबाई और पद्मावती से कम नहीं है.

आगे कंगाना ने कहा कि जिहादी के ऊपर खून सवार था इसलिए उसने निकिता के साथ ऐसा किया जिहादी चाहता था कि निकिता का धर्म परिवर्नत करके उसे अपने साथ ले जाएं लेकिन निकिता ने अपी नारी होने की पहचान दिखाई. निकिता एक मिसाल पेश करके गई है हर हिंदू महिला के लिए.

ये भी पढ़ें- झूठी मदद को लेकर सोनू सूद पर उठाए गए सवाल, यूजर्स ने ट्विटर पर किया ट्रोल


यहीं नहीं कंगना ने अपने अगले ट्विट में सरकार से ब्रेवरी अवार्ड की मांग कर दी. कंगना  ने कहा देवी निकिता ने जो किया वो जौहर से कम नहीं है. मैं भारत सरकार से अपील करती हूं कि देवी  नीरजा की तरह देवी निकिता को भी ब्रेवरी से सुसज्जित किया जाए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...