बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने किसान बिल के खिलाफ प्रर्दशन कर रहे हैं किसानों का साथ दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंड पर लिखा है कि किसानों के अंदर का डर खत्म करना चाहिए सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए.

जिसके बाद से किसान प्रियंका चोपड़ा की वाह वाही करने लगे हैं. वहीं अदाकारा की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. और अमेरिका से किसान के समर्थन में आ गई हैं.

ये भी पढ़ें- देवोलीना भट्टचार्जी ने किया दिव्या भटनागर के पति के बारे में खुलासा, पति उन्हें मारता-पिटता था

कुछ दिनों पहले प्रियंका चोपड़ा ने सिंगर दलजीत दोसांझ के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था हमारे किसान भारत के खाद्य सैनिक है उनके डर को दूर करना चाहिए. उनकी आशाओं पर खरा उतरने की जरूरत है. हमें किसानों के संकट को जल्द खत्म करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: घर से बाहर जानें के बाद राहुल वैद्या ने फैंस के लिए लिखा

प्रियंका चोपड़ा के इस ट्वीट के बाद देश में उनकी सराहना हो रही है. कुछ लोगों ने उनके इस ट्वीट की तारीफ करते हुए उन्हें शेरनी कहा है. प्रियंका भले ही अमेरिका में रह रही हैं लेकिन उन्हें अपने देश और मिट्टी से बहुत ज्यादा लगाव है. यहीं वजह है जिससे प्रियंका चोपड़ा अपने देश के किसानों के लिए इतना सारा प्यार दिखा रही हैं.

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के अलावा सोनम कपूर, रितेश देशमुख और भी कई कलाकार इनके समर्थन में आएं हैं. इन सभी का कहना है कि किसान बिल पर सरकार को सुनवाई करनी चाहिए. किसान हमारे देश के अन्नदाता हैं.

ये भी पढ़ें- किसानों के सपोर्ट में सामने आए बॉलीवुड, इन सितारों ने किया ट्वीट

वहीं कुछ दिनों पहले कंगना रनौत और दलजीत दोसांझ के बीच किसान बिल को लेकर बहुत लंबी झडप हो गई थी. जो लगातार कुछ वक्त तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...