उप दलाल के रूप में कार्यरत रोमांचक(नवीन कस्तूरिया) अपनी सुस्त जिंदगी को रोमांचक बनाना चाहते थे,लेकिन उन्हें क्या पता था कि शिवानी भटनागर(अदा शर्मा) से शादी करने से उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी!जी हाॅ!ऐसा ही कुछ होने वाला है 11 दिसंबर को ‘‘एम एक्स प्लेअर’’पर प्रसारित होने वाली छह एपीसोड की वेब सीरीज ‘पति पत्नी और पंगा’ में.वैसे हम बता दें कि यह दो वर्ष पहले बनी फिल्मकार अबीर सेन गुप्ता की फिल्म‘‘मैन टू मैन’’है,जिसे नए नाम के साथ छह एपीसोड की वेब सीरीज के रूप में प्रसारित किया जाएगा.

वेब सीरीज‘‘पति पत्नी और पंगा’’की हास्य कहानी पति-पत्नी के बिगड़े संबंधों पर आधारित है,लेकिन इसकी वजह ‘सेक्स चेंज ऑपरेशन’ है.जी हाॅ! पिछले कुछ वर्षों के दौरान कुछ लड़के व कुछ लड़कियां अपना ‘सेक्स चेंज ऑपरेशन’ करवाकर लड़के से लड़की अथवा लड़की से लड़के बन रही हैं.हमें याद लगभग दो वर्ष पहले एक लड़के के माता पिता ने एतराज जताया था,तब उस लड़के ने अदालत की शरण लेकर अपना सेक्स चेंज ऑपरेशन करवाकर लड़की बन गया.मगर अहम सवाल यह है कि सेक्स चेंज ऑपरेशन से लिंग परिवर्तन तो कर सकते हैं,मगर पुरूष और स्त्री के अंदर प्राकृतिक तौर पर जो भावनाएं व संवेदनाएं होती हैं,वह तो नहीं बदल सकती?इस वजह से किस तरह की समस्याएं इंसान की जिंदगी में पैदा हो सकती हैं,इसी को हास्य के साथ उठाते हुए एक संदेष देने का भी प्रयास लेखक व निर्देशक अबीर सेन गुप्ता ने किया है.

ये भी पढ़ें- देवोलीना भट्टचार्जी ने किया दिव्या भटनागर के पति के बारे में खुलासा, पति

इस वेबसीरीज का ट्रेलर जारी हो चुका है.ट्रेलर की शुरुआत रोमांचक(नवीन कस्तूरिया) और उसकी मां (अलका अमीन) से होती है,जो वकील(हितेन तेजवानी)के पास तलाक के लिए मिलते हैं.यहां तलाक की वजह पति या पत्नी का किसी गैर औरत या मर्द से संबंध नहीं,बल्कि लड़की का शादी से पहले एक मर्द होना है.जो सेक्स चेंज करा के अब महिला बन चुकी है.शिवानी भटनागर उर्फ शिव (अदा शर्मा)उस लड़की की भूमिका में हैं,जो शादी से छह माह पहले तक मर्द थी,पर फिर ऑपरेशन के द्वारा लिंग परिवर्तन कराकर खूबसूरत लड़की बनकर रोमांचक की जिंदगी में आती है.दोनों एक- दूसरे के रोमांस में डूब जाते हैं.फिर यह रिश्ता शादी में बदल जाता है.

शादी के बाद पर जब रोमांचक को सच का पता चलता है,तो वह तलाक लेने का प्रयास करते हैं..अब क्या होेता है,यह तो वेब सीरीज देखने पर ही चता चलेगा…ट्रेलर में एक जगह रोमांचक का दोस्त उससे पूछता है कि क्या वह शिवानी के किसी दोस्त या परिवार से कभी मिला या बात की थी? रोमांचक के इनकार करने पर उसे लानत भेजता है कि वह शादी करने के लिए सिर्फ इसलिए तैयार हो गया कि लड़की सुंदर दिखी?
इस वेब सीरीज के अपने किरदार की चर्चा करते हुए अदा शर्मा कहती हैं-‘‘मैं खुद को खुद किस्मत समझती हॅूं कि मुझे इस तरह की भूमिका निभाने का अवसर मिला.इसकी कहानी एक-दूसरे से बेहद प्यार करने वाले एक प्रेमी जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है.इस कहानी में रोमांच तब आता है,जब शादी के बाद लड़के को पता चलता है कि उसने जिस लड़की से शादी की है, वह कोई लड़की नहीं,बल्कि वह भी लड़का है.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: घर से बाहर जानें के बाद राहुल वैद्या ने फैंस के लिए लिखा

मैंने इसी लड़के का किरदार निभाया हैं.मैं यह जानने के लिए काफी उत्सुक हूं कि मुझे एक पुरुष किरदार में देखकर लोगों की क्या प्रतिक्रिया होगी?सच कहॅूं तो यह एक ऐसी भूमिका है,जिसे किसी भी अभिनेत्री ने कम से कम भारत में निश्चित रूप से नहीं निभाया है.यह वेब सीरीज न सिर्फ दर्शकों को हंसाएगी,बल्कि हमारे समाज में व्याप्त रूढ़ियों पर भी प्रकाश डालेगी.”

जबकि रोमांचक किरदार निभाने वाले अभिनेता नवीन कस्तूरिया कहते हैं-‘‘वेब सीरीज ‘पति पत्नी और पंगा’में अदा शर्मा मेेरे साथ हैं.एक लड़के को एक लड़की से प्यार हो जाता है और दोेनों शादी कर लेते हैं. शादी के बाद लड़के को पता चलता है कि उसने जिस लड़की से शादी की है,वह तो छह माह पहले तक लड़का थी.अब उसने अपना सेक्स चेंज करवाया हुआ है.लड़के को लगता है कि उसके साथ धोखा हुआ है.फिर कहानी में कई मोड़ आते हैं.एक हास्य फिल्म है.पर मनोरंजन के साथ संदेश भी है,लेकिन उपदेषात्मक भाषणबाजी नहीं है.यह एक हल्की-फुल्की कॉमेडी है,लेकिन साथ ही साथ एक सामाजिक संदेश भी है.जो इसे एक बेहतरीन कहानी बनाता है.

ये भी पढ़ें- किसानों के सपोर्ट में सामने आए बॉलीवुड, इन सितारों ने किया ट्वीट

अदा के साथ काम करने में बहुत मजा आया और अबीर ने दर्शकों के मनोरंजन के लिए कहानी को बहुत अच्छी तरह से मिश्रित किया है.साथ ही अंतर्निहित संदेश को खूबसूरती से सामने लेकीर आए हैं.इस परियोजना पर काम करना, व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए अद्भुत अनुभव रहा है. ”
अबीर सेनगुप्ता लिखित व निर्देशित वेब सीरीज‘‘पति पत्नी और पंगा’’में अदा शर्मा, नवीन कस्तूरिया, हितेन तेजवानी,गुरप्रीत सैनी और अलका अमीन नजर आएंगे.?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...