बौलीवुड से हौलीवुड तक का सफर तय करने वालीं ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर से अमेरिकन टीवी सीरीज ‘क्वौन्टिको’ में नजर आएंगी. इसके चलते प्रियंका ने ‘क्वौन्टिको’ सीजन 3 के लिए शूट शुरू कर दिया है. प्रियंका ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है.
प्रियंका बौलीवुड के अलावा हौलीवुड की भी चर्चित सेलिब्रिटी हैं. जबरदस्त एक्टिंग की बदौतल प्रियंका को हमेशा सराहना मिलती रही है. वह अपने काम के लिए काफी सीरियस रहती हैं. आइए आज हम आपको उनसे जुड़ा एक वाकया बताते हैं जो साबित करता है कि वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक साहसी महिला भी हैं.
आपको साल 2014 में रिलीज हुई प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म मैरी कौम तो याद ही होगी. यह फिल्म भारतीय मुक्केबाज मैरी कौम की बायोपिक फिल्म थी. इस फिल्म में मैरी कौम का किरदार प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था.
प्रियंका ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी, चाहे वह हार्ड वर्कआउट हो या सिर मुंडाने का सीन. इस फिल्म में वह बहुत हद तक दर्शको को विश्वास दिलाने में कामयाब हुई थीं कि वह खुद मैरी कौम हैं. यह साल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.
इस फिल्म में लाजवाब एक्टिंग के लिए प्रियंका को काफी सराहना मिलती हैं लेकिन फिल्म के पीछे उनके साहस को कम ही लोग जानते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2013 में पिता अशोक चोपड़ा के निधन के कुछ दिन बाद ही प्रियंका ‘मैरी कौम’ की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंच गई थीं.
To be serenaded and melting while he sings to me.. Adoring eyes.. Both ways. Miss u dad.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे