बौलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायोपिक फिल्म शूट करने की तैयारियों में लगी हुई हैं. जी हां, साइना की बायोपिक परिणीति चोपड़ा करने वाली है. वैसे उनके पास कई फिल्में हैं. आपको बता दें कि परिणीति साइना की बायोपिक का शूटिंग खत्म करने के बाद वे "द गर्ल औन द ट्रेन'' के रीमेक में काम करेंगी.
इसी बीच खबर आई है कि परिणीति चोपड़ा ने अजय देवगन स्टारर फिल्म “भुज: द प्राइड औफ इंडिया” को मना कर दिया है. वैसे इसके पहले परिणीति इस फिल्म में काम करने के लिए काफी एक्साइटेड थीं. खबर के मुताबिक दूसरे प्रोजेक्ट्स की वजह से परिणीति इस फिल्म के लिए समय नहीं निकाल पा रही हैं. इस कारण से परिणीति ने इस फिल्म को छोड़ना बेहतर समझा.
ये भी पढ़ें- कैसे शुरु हुई दीपिका रणवीर की लव स्टोरी, ऐसी थी पहली मुलाकात
https://www.instagram.com/p/B4okHc9AAup/?utm_source=ig_web_copy_link
आपको बता दें कि “भुज” में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 1971 में हुए इंडो-पाक वार पर आधारित होगी.
https://www.instagram.com/p/B3W0yaYg85y/?utm_source=ig_web_copy_link
परिणीति चोपड़ा की वर्क फ्रंट की बात करे तो हाल ही में वो सिद्धार्थ मल्होत्रा संग ‘जबरिया जोड़ी’ में नजर आई थीं. ये फिल्म बुरी तरह फ्लौप हुई थी. परिणीति चोपड़ा ने साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए काफी तैयारियां की हैं. बता दें कि परिणीति करीब चार महीने तक बैडमिंटन ट्रेनिंग ली. वो गेम की भी प्रेक्टिस कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- पूजा हेगड़े हैं निर्देशकों की पहली पसंद