पूजा हेगड़े के टौलीवूड में फिल्मों की रिकौर्ड तोड़ सफलता के बाद, अब बौलीवुड में भी हाउसफुल 4 के बौक्स औफिस कलेक्शन के साथ उनकी सफल फिल्मों का रिकौर्ड बढ़ रहा है. दिलचस्प बात यह है कि दोनों इंडस्ट्री में काम करने के बाद भी पूजा टाइपकास्ट हुए बिना ही सफल हुई हैं.
चाहे वह 'गद्दालकोंडा गणेश' में श्रीदेवी जैसी गांव की लड़की हो या 'हाउसफुल 4' में लंदन की लड़की का किरदार, पूजा इसे बड़े ही आत्मविश्वास के साथ आसानी से परदे पर उतारती हैं.
ये भी पढ़ें- हुमा कुरेशी ने दो दिन नेपाल में ‘सेव द चिल्ड्रन‘ के बच्चों के साथ बिताया
हाउसफुल 4 में हमें उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस, रेंज और कौमिक टाइमिंग देखने को मिली थी ऐसा ही किरदार एक बार फिर प्रभास के साथ आ रही उनकी अगली फिल्म में देखने को मिलेगा जोकि एक लव स्टोरी पर आधारित है.
स्क्रिप्ट के चुनाव में माहिर पूजा को खासकर डायरेक्टर्स के निर्देशों पर चलने वाली एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है - बहुमुखी, अच्छी तरह तैयारी करने वाली और अनुशासित. ऐसे में ये कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि फिल्म निर्माता बार-बार उन्हें अपनी फिल्मों के लिए साइन कर रहे हैं.
त्रिविक्रम ने उन्हें अपनी दो सबसे बड़ी फिल्मों - अरविंदा समेथा, एनटीआर जूनियर के साथ अपकमिंग फिल्म अला वैकुंठपुर्रामलू में लिया है. फिल्म निर्माता हरीश ने पूजा को डीजे और गद्दालकोंडा गणेश में कास्ट किया - दोनों ब्लौकबस्टर बन गए! यहां तक कि नाडियाडवाला ने हाउसफुल 4 के बाद उन्हें तीन-फिल्म डील के लिए साइन किया है.