सोशल मीडिया के जरिए अपने फेवरेट स्टार्स तक अपनी बातें शेयर करना काफी आसान हो गया है. फैंस अपने फेवरेट स्टार्स से अपनी दिल की बातें शेयर करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ निगेटिव बातों को भी बढ़ावा मिलने लगा है. जी हां आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स किसी न किसी एक्टर को ट्रोल करते रहते हैं और बेवजह उन्हें खरी खोटी सुनाते रहते हैं.
ट्रोलर ने कही भद्दी बातें
बता दें, हाल ही में एक शख्से ने टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा को जमकर ट्रोल किया. यहां तक की इस शख्स ने निया को ट्विटर पर बेहद भद्दी बातें भी कह डालीं. दरअसल मधुर गुप्ता नामक एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा #NiaSharma ‘धरती पर सबसे बदसूरत और ओवर रेटेड सो कौल्ड सेलेब्रिटीज में से एक हैं निया शर्मा. लेकिन उनके पीआर को पूरे नबंर मिलने चाहिए, जिस तरह उन्हें बिना किसी कारण के ही खबरों में बनाए रखते हैं. मुंबई में भेलपुरी वाला भी उससे ज्यादा कमाई करता होगा’.
ये भी पढ़ें- ‘मुझे भुनाना नहीं आता’: औरोशिखा दे
& she hit it out of the park ?? Proud of you #NiaSharma @Theniasharma https://t.co/IGF2rOqKDG
— Jai (@jaivirman) November 22, 2019
निया शर्मा ने उस ट्रोलर की बोलती बंद कर दी
निया शर्मा ने इस ट्रोलर को बड़े संजीदगी से ट्वीटर पर जवाब दिया. उन्होंने लिखा, ‘मेरे पास आज तक कोई पीआर टीम नहीं है तो मुझे लगता है कि मैं बिल्कुल नैचुरल हूं बच्चे’. निया शर्मा के इस जवाब के लिए उनके फैंस का सोशल मीडिया पर काफी सपोर्ट मिल रहा है. उनके फैंस ने इस ट्रोल की खबर ली है. तो वहीं दूसरी तरफ निया को कई सेलेब्रिटीज भी सपोर्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मेरी राय में हर तरह की फिल्म का दर्शक है : सिद्धार्थ मल्होत्रा
निया शर्मा के काम की बात करें तो वो कई टीवी शो में अहम किरदार निभा चुकी हैं. दर्शक इनके किरदार को खुब पसंद भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ‘‘अनफ्रेंंड्स’’: बलात्कार और सोशल मीडिया से पनप रहे अपराध पर सोचने पर मजबूर करती फिल्म