सौंदर्य प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स में दुनियाभर की सुंदरियों को मात देते हुए फ्रांस की इरिस मितेनाएर ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है. फ्रांस की इरिस मितेनाएर को मिस यूनिवर्स 2017 चुना गया है. उन्होंने मिस हैती रकेल पेलिसिसर और मिस कोलंबिया एंड्रिया टोवर को हारते हुए खिताब अपने नाम किया है. फर्स्ट रनरअप का खिताब मिस पेलिसिसर को और सेकंड रनरअप का खिताब मिस टोवर को दिया गया है.

प्रतियोगिता में 13 फाइनलिस्ट शामिल थी. जो केन्या, इंडोनेशिया, मेक्सिको, पेरू, पनामा, कोलंबिया, फिलीपिंस, कनाडा, ब्राजील, हैती, थाईलैंड और यूएसए से ताल्लुक रखती थी. प्रतियोगिता को इस बार पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन द्वारा जज किया गया था.

फिलीपींस की राजधानी मनीला के मॉल ऑफ एशिया एरेना में मेजबान हार्वे ने इरिस के नाम का ऐलान किया. मिस यूनिवर्स 2015 पिया वुर्टजबाक ने इरिस (23) को ताज पहनाया.

इरिस डेंटल सर्जरी की डिग्री कर रही हैं. उन्हें खेलकूद, दुनियाभर में घूमने और नए फ्रांसीसी व्यंजन बनाने का भी शौक है. भारत की रोशमिता हरिमूर्ति शीर्ष 15 में भी स्थान बनाने में कामयाब नहीं रही.

आप भी देखिए मिस यूनिवर्स 2017 इरिस मितेनाएर की कुछ अदाएं...

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...