अभिनेता कुणाल कपूर की राजशाही पृष्‍ठभूमि पर आधारित मलयालम फिल्‍म 'वीरम' रिलीज हो चुकी है. राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित निर्देशक जयराज द्वारा निर्देशित फिल्‍म ‘वीरम’ का ट्रेलर बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया था. जयराज निर्देशित फिल्‍म वीरम विलीयम शेक्‍सपियर के नाटक मैकबैथ से प्रेरित है. इस फिल्म के इंटीमेट सीन भी जबरदस्त हैं.

ट्रेलर का संपादन, फिल्‍मोग्राफी काफी अच्‍छी है. फिल्‍म कलाकारों के हाव-भाव फिल्‍म में वास्‍तविकता का एहसास करवाते हैं. वैसे फिल्म में वेषभूषा, हावभाव और अन्‍य पक्षों से कुणाल कपूर बाहुबली के प्रभास को कांटे की टक्‍कर दे रहे हैं.

मलयालयम में बनी फिल्म आगामी 24 फरवरी को रिलीज हुई है, जबकि इसका हिन्दी वर्जन मार्च के अंत तक रिलीज किया जाएगा. हाल ही में कुणाल को शाहरुख खान और आलिया भट्ट की जोड़ी वाली गौरी शिंदे की फिल्म डियर जिंदगी में देखा गया था. उनकी शादी अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ की बेटी नैना के साथ हुई है. कुणाल रंग दे बसंती, बचना ऐ हसीनो, आजा नचले और डॉन 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

खैर ये सब छोड़िए और आप देखें कुणाल के इंटीमेट सीन…

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...