बॉलीवुड में ‘लक फैक्टर’ काफी मायने रखता है. अगर बॉक्स ऑफिस पर पहली फिल्म चल पड़ी तो बॉलीवुड में किस्मत की गाड़ी निकल पड़ी, लेकिन ऐसी किस्मत बहुत कम स्टार्स के पास होती है जिसकी डेब्यू फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल कर सके. बॉलीवुड के कई ऐसे अभिनेता हैं जिनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी. लेकिन इनसे स्टार्स का कॉन्फिडेंस नहीं डगमाया.

जानें बॉलीवुड के कुछ ऐसे अभिनेता जो भले ही आज शोहरत के ऊंचे मुकाम पर हो लेकिन इनको भी अपनी डेब्यू फिल्म से निराशा ही मिली थी.

1.करीना कपूर खान

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की पहली फिल्म ‘रिफ्यूजी‘ भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप हुई थी. लेकिन इसके बाद करीना ने अपनी एक्टिंग के दम पर खुद को साबित किया. आज करीना की गिनती बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में की जाती है.

2.कटरीना कैफ
आज भले ही कटरीना बॉलीवुड में A-लिस्टर के नाम में शुमार हैं, लेकिन कैटरीना ने भी अपना डेब्यू एक बी ग्रेड फिल्म ‘बूम’ से किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गयी थी. इसके बाद ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘न्यू यॉर्क’, ‘राजनीति’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘एक था टाइगर’ जैसी फिल्मों ने उन्हें ऊचाईयों तक पहुंचाया.

3.अक्षय कुमार

अक्षय कुमार बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन खिलाड़ी कुमार ने भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में लगातार फ्लॉप फिल्में दी थी. इसके बाद अक्षय ने अपनी मेहनत और शानदार एक्शन के जरिये बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई.

4.माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित ने 1984 में फिल्म ‘अबोध‘ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें इस फिल्म से लोगों ने नोटिस नहीं किया. इसके बाद ‘तेजाब’ फिल्म ने माधुरी को सुपरस्टार बना दिया. उसके बाद तो जैसे माधुरी की कामयाब फिल्मों की लाइन ही लग गयी थी. ‘राम लखन’, ‘दिल’, ‘साजन’, ‘बेटा’, ’खलनायक’, ‘अंजाम’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल हैं’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों में माधुरी ने अपनी एक्टिंग से जान डाल दी.
5.श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर ने अपने फिल्म की शुरुआत बिग बी के साथ फिल्म ‘तीन पत्ती’ में की. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पीटी. इसके बाद उन्हें ‘लव का द एंड’ फिल्म में काम करने का मौका मिला, लेकिन इस फिल्म को भी कामयाबी हासिल नहीं हुई. आखिरकार ‘आशिकी- 2’ को साइन कर श्रद्धा की किस्मत चमक उठी.
6.इमरान हाशमी
बॉलीवुड के ‘सीरियल किसर‘ इमरान हाशमी ‘मर्डर’ फिल्म के बाद ही लाइमलाइट में आए. 2004 में इमरान की ‘मर्डर’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, लेकिन इमरान की डेब्यू फिल्म ‘फुटपाथ’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी थी.
7.रणबीर कपूर
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से रणबीर कपूर ने अपना डेब्यू किया था, लेकिन इस फिल्म को काफी बुरी ओपनिंग मिली. हालांकि रणबीर कपूर के अभिनय की तारीफ जरुर हुई थी, जिसके चलते उन्हें बॉलीवुड में कई सफल फिल्में मिली.
8.सोनम कपूर
रणबीर कपूर की तरह ही अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर ने ‘सांवरिया’ फिल्म से अपना डेब्यू किया लेकिन सोनम को कई सालों तक फ्लॉप फिल्मों का कलंक अपने माथे पर लेना पड़ा. आखिरकार फिल्म ‘रांझना’ और ‘नीरजा’ ने उन्हें सफलता के ऊंचे शिखर पर पहुंचाया.
9.आदित्य रॉय कपूर
आदित्य रॉय कपूर ने अपने करियार की शुरूआत बॉलीवुड के दो बड़े अभिनेता सलमान खान और अजय देवगन ने साथ ‘लंदन ड्रीम्स’ से की लेकिन इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर असफलता हासिल हुई. सलमान और अजय देवगन को तो इस असफलता से कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन आदित्य रॉय कपूर की इसके बाद की फिल्में भी नहीं चली. ‘एक्शन रीप्ले’ और ‘गुजारिश’ जैसी फिल्मों में उन्होंने कैमिया किया. आखिरकार उन्हें फिल्म ‘आशिकी -2’ ने बॉलीवुड में एक नयी राह दिलाई.
10. सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की पहली डेब्यू फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ थी जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. इसके बाद उन्हें राजश्री की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ मिली. फिल्म के रिलीज होने के बाद सलमान खान रातों रात स्टार हो गए. आज भी इनकी स्टारडम ऐसी हैं की फिल्में सिर्फ और सिर्फ सलमान खान के नाम की वजह से चलती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...