रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी वाकई लाजवाब है. लेकिन प्रोफेशनल लेवेल पर उनके नए कदम की जितनी तारीफ की जाए कम है. गौरतलब है कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की हालिया रिलीज़ फिल्म तमाशा, भारत की आधी से ज़्यादा जनता को ना समझ आई ना पसंद. लेकिन इस फिल्म के लिए साजिद नाडियाडवाला ने रणबीर और दीपिका को काफी मोटी रकम दी थी. इसी वजह से फिल्म का बजट भी बढ़ गया था लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिकी. और फिर खबरें बाहर आने लगीं कि रणबीर ने फिल्म के लिए 38 करोड़ रूपये लिए थे.
तमाशा बॉक्स ऑफिस पर एवरेज थी, लेकिन फिल्म को उस तरह का ऑडियंस नहीं मिला जैसी रणबीर दीपिका की पेयरिंग से उम्मीद की जा रही थी. बस इसी को ध्यान में रखते हुए रणबीर दीपिका ने वो किया जो ज़्यादातर लोग कभी नहीं करेंगे. अगर खबरों की मानें तो रणबीर ने अपनी फीस से 10 करोड़ और दीपिका ने 5 करोड़ प्रोड्यूसर को वापस कर दिए हैं, क्योंकि फिल्म फ्लॉप होने की ज़िम्मेदारी सबकी होती है. दोनों के ही इस प्रोफेशनल एटीट्यूड की तारीफ करना तो बनता है.