दीपिका पादुकोण फरवरी से अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार है.  'XXX- Xander Cage Return's में वे काम कर सकती हैं. इस बात की पृष्टि 'XXX- Xander Cage Return's के डायरेक्टर डी.ज. करसो ने ट्विटर पर की. उन्होंने लिखा की फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू हो गई है, लेकिन बॉलीवुड ब्यूटी इसमें फरवरी में शामिल होगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण और विन डीजल की एक फोटो सोशल साइट पर पोस्ट की गई थी जिसके बाद से ये अफवाएं उड़ने लगी थी कि वह हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. बीते दिन दीपिका ने अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है.

दीपिका का पिछला साल यानी 2015 काफी व्यस्त रहा. उन्होंने पीकू, तमाशा और बाजीराव मस्तानी जैसी तीन बैक टू बैक हिट फिल्में की है. अब दीपिका जल्द ही विन डीजल के साथ अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में जुट जाएंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...