रणवीर कपूर के सितारे गर्दिश से उबरने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोई भी फिल्मकार उन्हें ले कर फिल्म शुरू नहीं करना चाहता. उन के सर्वाधिक चहेते फिल्मकार इम्तियाज अली और अयान मुखर्जी ने भी रणवीर कपूर के नाम पर चुप्पी साध रखी है. लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि फिल्मकार सुजीत सरकार क्रांतिकारी ऊधम सिंह के नाम से बन रही फिल्म में ऊधम सिंह का किरदार निभाने के लिए रणवीर कपूर को फिल्म के साथ जोड़ रहे हैं, मगर अब उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वे रणवीर कपूर को ऊधम सिंह नहीं बना रहे हैं.
सुजीत सरकार ने कहा है, ‘‘यह बात मेरी समझ से परे है कि इस तरह की बिना सिरपैर की खबरें कहां से उड़ रही हैं. मैं ऊधम सिंह के किरदार के लिए रणवीर कपूर के नाम पर विचार ही नहीं कर रहा हूं. इस संबंध में रणवीर कपूर से भी मेरी कोई बात नहीं हुई है.’’
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...