बहुमुखी प्रतिभा के धनी शेखर सुमन की कई पहचान है. वह अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, गायक, संगीतकार, लेखक, गीतकार व कार्यक्रम संचालक हैं. कभी टीवी पर उनका व्यंगात्मक हास्य कार्यक्रम ‘मूवर्स एंड शेकर्स’ काफी पसंद किया जाता था. पर लंबे समय से वह टीवी से दूरी बनाए हुए थे. मगर 2017 यानी कि नए वर्ष के पहले दिन से ही शेखर सुमन टीवी पर पुनः जुड़ने जा रहे हैं.
जी हां! एक जनवरी 2017 से ‘जी बिजनेस’ चैनल पर हर रविवार एक कार्यक्रम ‘जमीन से फलक तक- सीजन एक’ का संचालन करते हुए नजर आने वाले हैं. फिलहाल पहले सीजन में तेरह एपिसोड प्रसारित होंगे. इस शो में उन साधारण इंसानो के संघर्ष की गाथा का जिक्र होगा जिन्होंने असाधारण उपलब्धियां दर्ज करायी है. इस शो में ‘केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड’ के चेअरमैन पहलाज निहलानी, अभिनेता सोनू सूद सहित तेरह व्यक्तियों की गाथा आएगी.
यह पहला शो होगा, जिसमें शेखर सुमन बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आएंगे. इस बारे में शेखर सुमन ने कहा, ‘‘जीवन बहुत छोटा है. जीवन में हमेशा प्रयोग करते रहना चाहिए. इसी वजह से यह बदलाव किया है.’’
शेखर सुमन ने आगे कहा कि ‘‘इस शो में हम कुछ प्रेरणादायक कहानियां पेश कर रहे हैं. इसमें कुछ लोगों की ऐसी संघर्ष गाथा है, जिन्हें सुनकर लोगों को कुछ करने की प्रेरणा मिलेगी.’’