‘हीरोपंती’ और ‘बागी’ जैसी सफलतम फिल्मों के निर्देशक शब्बीर खान अब नई ‘‘मुन्ना माइकल’’ लेकर आ रहे हैं. जिसमें बच्चे को उसकी पसंद के क्षेत्र में काम करने के लिए बढ़ावा देने की बात की गयी है. इसी के साथ इस फिल्म में इन दिनों जिस तरह से टीवी पर नृत्य के रियालिटी शो प्रसारित हो रहे हैं, उसी तरह से शब्बीर खान ने अपनी फिल्म में भी नृत्य के रियालिटी शो को पेश किया है. टीवी पर प्रसारित हो रहे रियालिटी शो को लेकर लोग विभाजित हैं. तमाम लोगों की राय में टीवी के रियालिटी शो की वजह से बच्चे दिग्भ्रमित हो रहे हैं. मगर शब्बीर खान टीवी के रियालिटी शो के पक्ष में खड़े हुए हैं.
हाल ही में ‘‘सरिता’’ पत्रिका से खास बातचीत में शब्बीर खान ने टीवी के नृत्य रियालिटी शो पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा - ‘‘मुझे लगता है कि यह बहुत सही कार्यक्रम प्रसारित हो रहे हैं, क्योंकि इन कार्यक्रमों में आ रहे बच्चों में एक कला है, जिसे वे टीवी के माध्यम से लोगों के सामने पेश कर रहे हैं. इनमें से जो लोग जीतते हैं, उन्हें इस क्षेत्र में आगे कुछ करने की प्रेरणा मिलती है. लेकिन यह मानना कि इन रियालिटी शो के सभी बच्चे सफल हो जाएं, यह सही नहीं है. ऐसा किसी भी क्षेत्र में नहीं होता है. पूरा हिंदुस्तान क्रिकेट खेलता है. गली गली में आपको बच्चे क्रिकेट खेलते मिल जाएंगे, पर सभी सुनील गावस्कर या सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली या एम एस धोनी तो नहीं हो सकते. इसी तरह से डांस या नृत्य भी पूरे देश में लोकप्रिय है. हर बच्चा डांस करना चाहता है. डांस के कितने ट्रेनिंग स्कूल खुले हुए हैं. इसके बावजूद सबको सफलता नहीं मिल सकती. अब हम साल में कम से कम 300 से अधिक फिल्में बनाते हैं, जिनमें से सफलता तो 8-10 फिल्मों को ही मिलती है.’’