फिल्म ‘‘गैंग आफ वासेपुर’’से चर्चा में आयी अदाकारा रिचा चड्ढा ने उसके बाद से कई तरह के किरदार निभाए है.उन्होेने संजय लीला भंसाली की फिल्म‘‘गोलियां की रासलीलाः रामलीला’’में ग्लैमरस किरदार भी निभाया था. मगर लोगों के दिलो दिमाग में उनकी देहाती छवि ही अंकित है. लोगो ने उन्हे फिल्म ‘मसान’ में भी देहाती लुक में देखा, जिसके लिए रिचा को कई अवार्ड भी मिल गए. इन दिनों रिचा चड्ढा का फिल्म‘‘सरबजीत’’का देहाती लुक लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. सभी को पता है कि 20 मई को रिलीज होेने वाली फिल्म‘‘सरबजीत’’में रिचा चड्ढा ने सरबजीत की पत्नी सुखप्रीत का किरदार निभाया है. यॅूं तो एक कलाकार के लिए यह अच्छी बात कही जाती है कि उसकी फिल्म के रिलीज से पहले ही उसकी छवि चर्चा में हो. लेकिन अपनी देहाती छवि की वजह से रिचा चड्ढा काफी परेशान हैं. क्योंकि उन्हे डर सता रहा  है कि उनकी इस देहाती छवि का खामियाजा उनकी 27 मई को रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म ‘‘कैबरे’’को भुगतना पड़ सकता है जाए. जिसमें उन्होने अतिग्लैमरस डांसर का किरदार निभाया है.
जब हमने रिचा चड्ढा का ध्यान एक सप्ताह के अंतराल में रिलीज हो रही उनकी दो फिल्मों की तरफ दिलाया,तो रिचा चड्ढा ने कहा-‘‘मैं इस बात से उत्साहित हॅं. मैने ‘सरबजीत’और‘कैबरे’दोनो फिल्मों में एकदम विपरीत किरदार निभाए हैं. मगर मुझे लग रहा है कि कहीं ‘कैबरे’को नुकसान न हो जाए .मैं आपको एक मजेदार किस्सा बताती हूं. एक दिन मैं ऐसे ही तैयार हो कर बाहर निकली,तो मेरी इमारत में रहने वाले एक अंकलजी मुझसे मिले और मुझे मेरी आने वाली फिल्म‘‘कैबरे’’के लिए शुभकामनाएं देने के बाद कहा-‘‘दिखने में तुम्हारी जैसी लगने वाली एक लड़की की फिल्म ‘सरबजीत’,तुम्हारी फिल्म ‘कैबरे’से एक सप्ताह पहले रिलीज होने वाली है. एकदम देहाती लगती है. यह वही लड़की है,जिसने फिल्म‘गैंग आफ वासेपुर’ में बुढ़िया का किरदार निभाया था.’’मैंने उनसे पूछा कि वह अभिनेत्री कैसी है? इस पर अंकल ने कहा-‘‘बहुत अच्छा अभिनय करती है.’’दूसरे दिन वाॅकिंग करते समय उनकी पत्नी मिली,तो मैंने उनसे कहा कि अंकल को बता देना कि फिल्म ‘सरबजीत’में देहाती लड़की मैं ही हूं.’’यह एक अच्छी बात है.पर मैं चाहती हूं कि लोग ‘सरबजीत’देखने के बाद ‘कैबरे’ देखने आएं.
 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...