बीते जमाने के सुपर स्टार राजेश खन्ना का बंगला ‘आशीर्वाद’ उन की मौत के बाद से ही विवादों से घिरा है. कभी इस बंगले पर दावेदारी को ले कर खन्ना का परिवार और उन की तथाकथित प्रेमिका अनीता आडवाणी आमनेसामने नजर आते हैं तो कभी बंगले को संग्रहालय बनाने को ले कर विवाद पैदा हो जाता है.

अब इस मामले में एक और मोड़ आ गया है. कहा जा रहा है कि खन्ना के परिवार ने आशीर्वाद को 90 करोड़ रुपए में एक कारोबारी को बेच दिया है. यों तो यह बंगला उन की बेटियों के नाम था लेकिन आडवाणी इस बंगले पर अपनी हिस्सेदारी जताती रही हैं. इस मामले को भी उन्होंने अदालत तक ले जाने की धमकी दी है. दिलचस्प बात तो यह है कि इस बाबत खबर की पुष्टि किसी ने नहीं की है लेकिन तमाशा जरूर खड़ा हो गया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...