बॉलीवुड में यह साल बायोपिक के नाम लग रहा है. कुछ बायोपिक रिलीज हो चुकी हैं तो कुछ रिलीज होने के लिए तैयार हैं. अब सुनने में आ रहा है कि भारत के ‘मिसाइल मैन’ और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पर भी एक फिल्म बनने जा रही है.

फिल्ममेकर प्रमोद गोरे यह फिल्म बनाएंगे. गोरे की मराठी फिल्म 'रेती" को बीते दिनों रिलीज होने के बाद सराहा गया था. अब वो डॉ एपीजे कलाम के जीवन को बड़े परदे पर लाने की तैयारियां कर रहे हैं. गोरे की योजना है कि इस रोल के लिए इरफान को साइन करें.

सूत्रों से पता चला है कि गोरे हाल ही में रामेश्वरम स्थित कलाम के घर गए थे. यहां उन्होंने डॉ कलाम के भाई से मुलाकात की. फिल्म का नाम ‘एपीजे’ होगा जिसकी शूटिंग जुलाई-अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है.

मेकर्स इस फिल्म को अगले साल रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. डायरेक्टर अभी तय नहीं किया गया है मगर कलाम के तौर पर उनकी पहली पसंद इरफान हैं.

गोरे ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा 'कलाम जी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है. वो हम सभी के लिए एक प्रेरणा के समान हैं. मैंने रामेश्वरम की यात्रा की. मैं नहीं चाहता हूं कि इस कहानी को कहने में किसी तरह की गलती की जाए. हालांकि इस फिल्म पर आगे बढ़ने से पहले मैं उनके परिवार से परमिशन लेने की राह देख रहा था.’

उन्होंने आगे बताया कि, ‘मैंने उनके द्वारा लिखे गए सभी 22 किताबें और प्रोजेक्ट खरीदे हैं. इनमें 'इग्नाइटेड माइंड्स', 'विंग्स ऑफ फायर', 'इंडिया 2020' और 'द कलाम इफेक्ट' भी शामिल हैं. यह सब मैंने रिसर्च मटैरियल के तौर पर लिया है. दो-तीन घंटे की फिल्म में उनके पूरे जीवन और उनकी उपलब्धियों को बताना आसान बात नहीं है. मैं इस प्रोजेक्ट को बोर्ड पर लाने के लिए जिम्मेदार हाथों की तलाश कर रहा हूं. यही कारण है कि मैं लीड रोल के लिए इरफान को लेना चाहता हूं. मुझे लगता है कि वो इस रोल के साथ न्याय कर पाएंगे.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...