आनंद एल राय निर्मित और मुदस्सर अजीज निर्देशित हास्य फिल्म ‘‘हैप्पी भाग जाएगी’’ से बौलीवुड में एक और पाकिस्तानी अदाकारा  मोमल शेख ने कदम रखा है. यूं तो मोमल शेख पाकिस्तानी टीवी सीरियलों में बहुत बड़ा नाम हैं. उनके पिता जावेद शेख भारत व पाकिस्तान दोनो ही देशों की फिल्मों व सीरियलों में अभिनय कर चुके हैं. उनका भाई भी अभिनेता है.

पर मोमल ने पहली बार बौलीवुड में कदम रखने के साथ साथ पहली बार फिल्म में अभिनय किया है. वह बौलीवुड में बहुत बडा मुकाम हासिल करने को लेकर उत्साहित हैं. जबकि हकीकत यह है कि उनसे पहले भी बौलीवुड से कई पाकिस्तानी कलाकार जुड़े. मगर मावरा होकाने, इमरान अब्बास व अली जफर जैसे कई कलाकार असफल रहे. मगर यह सच जानने के बावजूद मोमल का अपना आत्मविश्वास डगमगाता नहीं है. बल्कि वह तो पाकिस्तानी कलाकारों के पक्ष में ही बात करती हैं.

जी हां! मोमल शेख साफ साफ कहती हैं-‘‘यह सब तकदीर की बात है. फवाद खान खूबसूरत होने के साथ साथ बेहतरीन कलाकार हैं. उनके प्रशंसक भारत व पाकिस्तान के अलावा कई देशों में काफी हैं, इसलिए वह सफल हैं. मावरा होकाने की पहली बौलीवुड फिल्म बाक्स आफिस पर भले ही असफल रही, मगर लोगों ने उसके काम को बहुत पसंद किया. मैने खुद उसकी फिल्म देखी और मुझे उसकी परफार्मेंस पसंद आयी. वह बहुत बेहतरीन अदाकारा है. उसके अभिनय में मुझे कहीं कोई कमी नजर नहीं आती. मेरी जानकारी के अनुसार उसके पास कुछ अच्छी फिल्में हैं. माहिरा खान भी अच्छी अदाकारा है, जिसने शाहरुख खान के साथ बौलीवुड फिल्म ‘रईस’ की है. मैं पूरे यकीन के साथ कह सकती हूं कि फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ के प्रदर्शन के बाद भारतीय दर्शक भी मेरी अभिनय प्रतिभा के मुरीद हो जाएंगे.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...