साहिल संघा के निर्देशन में रितिक रोशन व जैकलीन फर्नांडिस ने एक विज्ञापन फिल्म में अभिनय कर जबरदस्त चर्चा बटोर ली है. हर जगह इस विज्ञापन फिल्म में इन दोनों कलाकारों की सिजलिंग केमिस्ट्री की ही चर्चा है और अब तो चर्चाएं गर्म हो चुकी हैं कि साहिल संघा के निर्देशन में ही रितिक रोशन और जैकलीन फर्नांडिस फीचर फिल्म करने वाले हैं.
मगर इस बारे में रितिक रोशन और जैकलीन फर्नांडिश कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. जबकि साहिल संघा इस संभावना से इंकार नहीं करते. साहिल संघा ने खुद मीडिया को बताया,‘‘रितिक रोशन और जैकलीन फर्नांडिश के साथ फिल्म बना सकता हूं, हमें एक अच्छी कहानी की तलाश है. वैसे फिल्म के कुछ विषयों पर रितिक रोशन के साथ हमारी बातचीत हुई है. जैसे ही कोई ऐसा विषय या ऐसी कहानी मिलेगी, जो हम दोनों को उत्साहित करे, तो हम एक साथ फिल्म करेंगे. रितिक रोशन और जैकलीन दोनों हमारे साथ फीचर फिल्म करने को तैयार हैं. दोनों बेहतरीन कलाकार हैं.’