इमरान हाशमी बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से मशहूर हैं. वह अपनी हर फिल्म में हीरोइन को किस करते हुए नजर आते हैं. अब सुनने में आ रहा है कि फिल्म 'अजहर' की प्रमोशन में बिजी इमरान एक किताब लिखने जा रहे हैं, जिसमें वो लोगों को 'किसिंग टिप्स' देते हुए नजर आएंगे.
इमरान हाशमी ने बताया कि 'कामसूत्र' ग्रंथ की तर्ज पर 'इमरानसूत्र' आने वाला है, जिसमें वो किसिंग टिप्स देंगे. दरअसल, ये आइडिया इमरान को लेखक एस हुसैन जैदी ने दिया है. इमरान ने बताया, 'जैदी ने कुछ दिनों पहले मुझसे कहा कि मुझे अपने किसिंग एक्सपीरियंस पर एक किताब लिखनी चाहिए. हालांकि अभी तक इसको लेकर कुछ फाइनल नहीं है. अभी इस बारे में बातचीत ही चल रही है. वैसे अभी मेरे पास काफी काम है, कई फिल्मों की शूटिंग करनी है. लेकिन मुझे यह आइडिया काफी पसंद आया. हो सकता है कि इस किताब के लिए कोई पब्लिशर भी मिल जाए.'
इमरान को बॉलीवुड में स्मूच किंग भी कहा जाता है. सभी फीमेल को-स्टार्स ने इमरान को किसिंग में पूरे नंबर दिए हैं. इमरान के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस का कहना है कि इनके जैसा किस कोई दूसरा एक्टर नहीं करता है.
इमरान कहते हैं, 'शायद, किसिंग पर किताब लिखने के आइडिया को मुझे सीरियसली लेना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि अभी तक इस विषय पर किसी ने किताब लिखी होगी.'
बता दें कि इमरान की पिछले दिनों एक बुक लॉन्च हुई, जिसका नाम है 'द किस ऑफ लाइफ'. इस किताब में इमरान ने अपने बेटे की कैंसर से लड़ने के सफर को बयां किया है. इस किताब को पढ़ने के बाद अमिताभ बच्चन ने भी इमरान के बेटे की तारीफ की थी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन