जैसे ही किसी बौलीवुड कलाकार का कैरियर डोलने लगता है, तुरंत वह किसी राजनीतिक पार्टी की गोद में जा बैठता है. पार्टियां जनता में लोकप्रिय चेहरे को भीड़ जुटाने के लिए इस्तेमाल करती हैं. राज बब्बर, गोविंदा, राजेश खन्ना से ले कर अमिताभ बच्चन तक सब ने यही किया.
कुछ सालों से नाकामी देख रहे अभिनेता अर्जुन रामपाल भाजपा में शामिल होने के लिए उतावले हैं. बीते दिनों जब वे दिल्ली में भाजपा के मुख्यालय पहुंचे तो बात साफ हो गई. वे भले यह कहते हों, ‘‘मैं राजनेता नहीं हूं और यहां राजनीति के लिए नहीं आया हूं. मैं यहां यह देखने आया हूं कि मैं किस तरह भाजपा को अपना समर्थन दे सकता हूं,’’ लेकिन पार्टी से उन का जुड़ना तय है.
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. देखते हैं रामपाल भगवाई रंग में क्या गुल खिला पाते हैं.