लंबे समय बाद मिथुन चक्रवर्ती हौरर कौमेडी फिल्म ‘‘भूतियापा’’ में अभिनय करेंगे. बौलीवुड में मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की घटी सक्रियता के चलते पिछले डेढ़ वर्ष से उनके गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की खबरें गर्म रही हैं. इस बीच मिथुन चक्रवर्ती अमेरीका के लास एंजेल्स शहर भी दो तीन बार जा चुके हैं. हर बार यही कहा गया कि वह अपना इलाज कराने के लिए ही अमेरीका गए हैं. यह एक अलग बात है कि यहां मुंबई में उनके बेटे हमेशा दावा करते रहे कि वह पूर्णरूपेण स्वस्थ हैं. सिर्फ पीठ का दर्द उन्हे परेशान करता रहता है. पर अब तो फिल्मकार मनोज शर्मा भी मिथुन चक्रवर्ती के स्वस्थ होने की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़े- 8 साल बाद बौलीवुड में वापस आ रही हैं ‘‘रोजा’’
मनोज शर्मा ने अपने निर्देशन में बन रही हौरर कौमेडी फिल्म ‘‘भूतियापा’ ’में अहम किरदार निभाने के लिए मिथुन चक्रवर्ती को अनुबंधित किया हैं. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के अलावा कृष्णा अभिषेक, सुगंधा मिश्रा व राजीव ठाकुर भी हैं, जिनके साथ मिथुन चक्रवर्ती अतीत में ‘कौमेडी सर्कस’ कर चुके हैं.
बुधवार, 15 मई को मुंबई में फिल्म ‘‘भूतियापा’’ के मुहुर्त कार्यक्रम के दौरान फिल्म से जुड़े सभी कलाकार मौजूद थे, पर मिथुन चक्रवर्ती अनुपस्थित थे. इस पर फिल्म के लेखक व निर्देशक मनोज शर्मा ने कहा- ‘‘आज मिथुन दादा मुंबई में नहीं है, इसलिए वह नहीं आ पाए. पर जल्द वह फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. उनकी बीमारी की खबरें पूरी तरह से गलत हैं. मैं स्वयं अपनी इस फिल्म के सिलसिले में मिथुन दा से इसी माह लगातार चार दिन उनके मुंबई के मढ़ आयलैंड वाले बंगले पर मिल चुका हूं. उन्होंने हमारी फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट सुनने के बाद प्रशंसा कीं. उन्हें उनका किरदार भी पसंद आया. हम अपनी फिल्म की अस्सी प्रतिशत शूटिंग लखनउ में करेंगे. बाकी की शूटिंग के लिए मुंबई में सेट लगाएंगे. पर हमारी फिल्म में मिथुन दा नृत्य करते हुए नहीं नजर आएंगे. हम अंत में एक प्रमोशनल सौग जरूर उन पर फिल्माने वाले हैं.’’
ये भी पढ़े- छोटा भीम कुंगफू धमाकाः हौलीवुड स्तर का एनीमेशन
मुहूर्त के अवसर पर अभिनेता कृष्णा अभिषेक, सुगंधा मिश्रा और राजीव ठाकुर ने भी मिथुन चक्रवर्ती के स्वस्थ होने की बात कही. कृष्णा अभिषेक ने कहा- ‘‘हम तीनो कलाकार मिथुन दा के साथ ‘कौमेडी सर्कस’ कर चुके हैं. अब हमें खुशी है कि इस फिल्म में हम एक साथ मिलकर धमाल करेंगे. कहानी के अनुसार इस फिल्म में मिथुन दा अपने महल में हम तीनों को कौमेडी का निजी कार्यक्रम करने के लिए बुलाते हैं और फिर कहानी में क्या होता है, उसे अभी बताना ठीक नहीं होगा.’’
यूं तो मार्च माह में मिथुन चक्रवती के छोटे बेटे नमाशी ने कहा था- ‘‘पिता जी स्वस्थ हैं. वह इन दिनों पीठ दर्द की थेरेपी के लिए केरला में हैं.’’