आठ वर्ष पहले प्रदर्शित फिल्म ‘‘लव यू मि.कलाकार’’ में अभिनय करने के बाद फिल्म ‘‘रोजा’’ फेम अभिनेत्री मधू ने अभिनय से दूरी बना ली थी. लेकिन अब वह कमल किशोर मिश्रा निर्मित और मनोज मिश्रा लिखित व निर्देशित हौरर कौमेडी फिल्म ‘‘खली बली’’ से बौलीवुड में दूसरी बार वापसी कर रही हैं. निर्माता कमल किशोर मिश्रा ने आज एक साथ ‘‘खली बली’’ ‘भूतियापा’’ और ‘‘फ्लैट नंबर 420’’ के निर्माण की घोषणा की. फिल्म ‘‘खली बली’’ की शूटिंग शुक्रवार,17 मई से मुंबई में शुरू होगी.

ये भी पढ़े- टीवी सिर्फ पैसा कमाने के लिए बहुत बहुत अच्छा माध्यम है : गैवी चहल

ज्ञातब्य है कि हेमा मालिनी की भतीजी और ईशा देओल की कजिन मधू ने 1991 में अजय देवगन के साथ फिल्म ‘‘फूल और कांटे’’ में अभिनय करते हुए से बौलीवुड में कदम रखा था. जबकि 1991 में ही मधू ने दो मलयालम और एक तमिल फिल्म में भी अभिनय किया. फिर 1992 में फिल्मकार मणि रत्नम ने उन्हें अपनी फिल्म ‘‘रोजा’’ में अरविंद स्वामी के साथ हीरोईन बनाया, जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार से समानित किया गया. उसके बाद मधू ने ‘पहचान’,‘प्रेम रोग’, ‘जालिम’, ‘हथकड़ी’, ‘रिटर्न आफ ज्वेलथीफ’,‘दिल जले’,‘मेरे सपनों की रानी’‘ मुलाकात सहित कई हिंदी के अलावा तमिल, तेलगू, कन्नड़ व मलयालम फिल्मों में अभिनय किया. पर 2001 से 2008 तक वह अभिनय करती रही. मगर 2001 से सात वर्ष के लिए वह गायब रही. 2008 में फिल्म ‘‘कभी सेाचा भी ना था’ से मधू ने पुनः अभिनय में वापसी की थीं. मगर 2011 में प्रदर्शित फिल्म ‘‘लव यू मि. कलाकार’’ के बाद उन्हे बौलीवुड में काम करने का अवसर नहीं मिला. जबकि वह तमिल, तेलगू व मलयालम की फिल्मों लगातार करती रहीं. 2019 में उनकी दो कन्नड़ और एक तमिल फिल्म प्रदर्शित होने वाली हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...