इन दिनों टीवी जगत के शक्तिमान यानि मुकेश खन्ना अपने बयानों को लेकर खासा चर्चा में बने हुए हैं. यह कभी ‘कपिल शर्मा शो’ को लेकर तो कभी फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ को लेकर बयान देते नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से यह क्या कह रहे हैं शायद इन्हें भी इस बात का अंदाजा नहीं है.
दरअसल, कुछ वक्त पहले ही इन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि Mee Too जैसी समस्याओं महिलाओं की वजह से होता है क्योंकि वह मर्द के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलना चाहती हैं. जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर इन्हें ट्रोल करते नजर आएं.
ये भी पढ़ें- प्रवासी/विस्थपितों और हाथ से रिक्शा खींचने वालों का दर्द विदेशों में भी गूॅंजा
How regressive & outdated is that! It’s cringeworthy when people at respectable positions make such remarks.
Misogyny may be a result of a traumatic memory or past. That’s the only benefit of doubt I can think of.
With due respect – I condemn this statement of Mukesh ji! https://t.co/E98DBaqOBX— Divyanka T Dahiya (@Divyanka_T) November 1, 2020
अब टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने भी मुकेश खन्ना को जमकर लताड़ा है. उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर मुकेश खन्ना के बयान की निंदा की है. दिव्यांका ने लिखा है कि यह पुराना रिग्रेसिव कैसे हुआ? सम्मानित पदों पर बैठे व्यक्तियों का ऐसे बयान देना शर्मनाक है. महिलाओं से घृणा करना बीते कल की पुरानी यादों का हिस्सा हो सकता है. आगे उन्होंने कहा कि मुकेश खन्ना के बयान का पुराने सम्मान के साथ निंदा करती हूं.
ये भी पढ़ें- साथ निभाना साथिया 2: कोकिला बेन के बाद गोपी बहू और अहम ने भी कहा शो
Actor turned right wing rabble rouser Mukesh Khanna says women going out to work and thinking of being equal to men is cause of #metoo pic.twitter.com/1sZ37GudTy
— Hindutva Watch (@Hindutva__watch) October 30, 2020
मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में ऐसी बाते कही है जिसके बारे में सोचना भी गलत है उन्होंने कहा है कि मर्द कि रचना अलग होती है और औरतों की रचना अलग होती है दोनों के काम भी अलग- अलग होते हैं. औरतों का काम है घर संभालना माफ करना मैं कभी- कभी भूल भी जाता हूं कि आखिर औरतें जबसे घर से बाहर निकलना शुरू की तबसे Mee Too जैसी समस्याओं की शुरुआत हुई.
इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया है. जिसके बाद वह मुकेश खन्ना अपनी सफाई में बहुत कुछ कह रहे हैं लेकिन लोग लगातार उन्हें ट्रोल किए जा रहे हैं.