टीवी के स्टार मुकेश खन्ना आए दिन अपने बयान से सोशल मीडिया पर हंगामा मचाते रहते हैं. यह पहली बार नहीं होगा की फैंस को मुकेश खन्ना का बयान नहीं पसंद आया होगा. अब हाल ही में मुक्श खन्ना का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद फैंस लगातार उनपर सवाल खड़े कर रहे हैं.
दरअसल, वायरल वीडियो में मुकेश खन्ना मर्द और औरतों के बीच के फर्क को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. यही नहीं मुकेश खन्ना इस वीडियो में बात करते हुए कह रहे हैं कि मीटू समस्या का कारण औरते हैं. क्योंकि औरतों का काम घर संभालना है और वह घर संभालने की जगह मर्दों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रही हैं.जिस वजह से मीटू जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद नेहा कक्कड़ ने यहां बदला अपना नाम, फैंस ने दी बधाई
When asked about his decision to not get married, actor #MukeshKhanna said there’s no one who believes in the institution of marriage more than him.
He then went on to say that the problem of #MeToo began after women started going out for work. pic.twitter.com/SqxT1AIzuY
— All About Eve India (@allabouteve_in) October 31, 2020
आगे उन्होंने कहा कि मर्द अलग होता है औरत अलग होती है. दोनों की रचना अलग –अलग तरह से की जाती है. जब औरते घर से बाहर निकलकर काम करना शुरू कर देती हैं उस दौरान यह सारी प्रॉब्लम होनी शुरू हो जाती है और इन सभी विवादों में सफर करता है उनका बच्चा.