नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज हाउस औफ़ कार्ड्स देखने वाले जानते हैं कि व्हाइट हाउस में घुसने और प्रेसीडेंट बनने के लिए फ्रैंक अंडरवुड किस हद तक साजिशों का जाल बिछाते आये हैं. जरूरत पड़ने पर अपनी बीवी को भी दांव पर लगाने वाले फ्रैंक अंडरवुड आखिरी सीजन में प्रेसीडेंट बन व्हाइट हाउस पर कब्जा तो कर लेते हैं लेकिन उनके रेसिस्ट पास्ट और बीवी की जालसाजी से उनकी कुर्सी हिलने लगती है.

लोगों को लगा था कि नए सीजन में फ्रैंक फिर कुछ नए दांवपेंच दिखाएंगे लेकिन इस किरदार को निभाने वाले एक्टर केविन स्पेसी के यौन शोषण के आरोपों में फंसे होने के चलते फ्रैंक के किरदार को मार दिया गया है. इस बात की पुष्टि हुई है यूएस की फेमस वेब टीवी सीरीज हाउस औफ कार्ड्स के फाइनल सीजन के टीजर में. जहां रोबिन राइट उनके पति बने फ्रैंक अंडरवुड की कब्र से बात करती दिखाई दे रही हैं. अब वे प्रेसीडेंट के अवतार में आकर व्हाइट हाउस संभालती दिख रही हैं.

जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि फाइनल सीजन में केविन के किरदार को मारकर ही उन्हें शो से बाहर किया गया है. यह कुछ कुछ ऐसा ही है जैसे हमारे यहां के सास बहू सीरियल्स में किसी एक्टर को बाहर का रास्ता दिखाना हो तो निर्माता उस किरादर का एक्सीडेंट करवाकर उसे चलता कर देते हैं. लेकिन औस्कर विनर एक्टर का इस शो से जाना दर्शकों के लिए किसी झटके से कम नहीं है. क्योंकि लगातार कई सीजंस में थ्रिल पैदा करते केविन के किरदार की वजह से अमेरिकी राजनीति, व्हाइट हाउस का काम करने का तरीका समझ आता है. अब इस पौलिटिकल ड्रामा के फाइनल सीजन में महज 8 एपिसोड होंगे. शो का वर्ल्ड प्रीमियर नवम्बर 2018 में होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...