कंगना रनौत की आने वाली फिल्म “मणिकर्ण‍िका : द क्वीन औफ झांसी” का टीजर र‍िलीज हो गया है. कृष द्वारा निर्देशित, जी स्टूडियो और कमल जैन द्वारा निर्मित “मणिकर्ण‍िका : द क्वीन औफ झांसी” 25 जनवरी, 2019 को दुनिया भर में रिलीज होगी.

bollywood manikarnika trailer release

यह फिल्म एक साहसी और निडर महिला की जीवन यात्रा बताती है जो आजादी के लिए लड़ी थी. टीजर में कंगना रानौत का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है. दो मिनट के टीजर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज से होती है. वो कहते हैं, “भारत वर्ष, महान सभ्यता जहां मिट्टी भी सोना थी. द‍िलों के दरवाजे हर मेहमान के लिए खुले थे. एक द‍िन इन्हीं दरवाजों से घुस आए कुछ क्रूर शैतानी इरादे. तब इस मिट्टी के गर्भ से उठ खड़ी हुई मणिकर्ण‍िका.

bollywood manikarnika trailer release

फिल्म के आधिकारिक टीज़र को प्रशंसकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. टीज़र को 24 घंटे में 12 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. फिल्म में सर्वश्रेष्ठ तकनीशियनों ने काम किया है. मशहूर संगीत तिगड़ी शंकर एहसान लौय ने गीतकार प्रसून जोशी के लिखे गीतों को संगीतबद्ध किया है. इतना ही नहीं, हौलीवुड के जाने माने एक्शन कोरियोग्राफर निक पौवेल ने फिल्म में एक्शन दिया है.

टीज़र के बारे में बात करते हुए ज़ी स्टूडियो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरीक पटेल ने कहा, ” यह फिल्म रानी लक्ष्मी बाई को हमारी और से श्रद्धांजलि है, यह फिल्म भारत की महान योद्धा रानी की असाधारण यात्रा वर्णन करती है और उन्हें सलाम करती है, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपनी जिंदगी का त्याग किया. दर्शकों द्वारा टीज़र को मिल रहे प्यार और प्रशंसा के लिए हम उनके आभारी हैं.”

कंगना ने अपने किरदार को रि‍यल दि‍खाने के लिए कड़ी मेहनत की है. टीजर से पहले कंगना के कई लुक जारी किए गए थे. फिल्म रिलीज से पहले कई विवादों में भी फंस चुकी है. कंगना पर फिल्म में दखलंदाजी का आरोप लगा साथ ही कुछ कारणों से सोनू सूद ने फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया था.

देखें टीजर:

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...