"राजकुमार हिरानी ने पहले मुझ पर भद्दी टिप्पणी की फिर अपने घर और औफिस में मेरा यौन उत्पीडन किया," यह आरोप एक महिला ने बौलीवुड में कई बड़े सुपरडुपर हिट फिल्में देने वाले राजकुमार हिरानी पर लगाए हैं.

मालूम हो कि हिरानी ने 'मुन्ना भाई सीरीज', 'थ्री इडियट्स', 'पीके' जैसी कई मशहूर फिल्में बनाई हैं.

मीडिया में ही क्यों गई पीड़ित महिला

आरोप लगाने वाली महिला राजकुमारी हिरानी की 2017 की फिल्म 'संजू' में उन के साथ काम कर चुकी है. हालांकि इस महिला ने जब आरोप लगाए तब उसे समिति अथवा कानूनी निकाय में भेजे जाने का सुझाव दिया गया था पर पीड़ित महिला ने मीडिया में जाने का मन बना लिया.

कई बार हुई यौन उत्पीड़न की शिकार

एक मीडिया प्रकाशन में प्रकाशित लेख में महिला ने खुद को हिरानी की सहायिका बताया है और यह आरोप लगाया है कि पिछले साल मार्च से सितंबर के बीच वह हिरानी द्वारा कई बार यौन उत्पीडन की शिकार हुई है.

लेख में महिला ने कहा है कि फिल्म 'संजू' के को-प्रोड्यूसर विधू विनोद चोपड़ा को 3 नवंबर, 2018 को ईमेल से इस घटना की जानकारी दी थी.

फैल गई सनसनी

लेख छपने के बाद एक बार फिर बौलीवुड जगत में सनसनी फैल गई. इसे भी हाल की 'मीटू' आंदोलन के रूप में देखा जा रहा है. आरोप भी उस शख्सियत पर लगा, जो न सिर्फ बौलीवुड को कई नामी और हिट फिल्में दे चुका है, एक नामी फिल्म निर्माता निर्देशक भी है.

इंडस्ट्री ने बनाई दूरी

आरोपों से इंडस्ट्री में चल रहे राजकुमार हिरानी के प्रोजेक्ट्स भी प्रभावित हुए हैं. खबरों की माने तो हिरानी 'लगे रहो मुन्नाभाई' सीरीज की तीसरी फिल्म ले कर आने वाले थे जिसपर अब रोक लगा दी गई है. खबर आ रही है कि जब तक उनपर से ये आरोप हट नहीं जाते प्रोजेक्ट शुरू नहीं होगा. इसके अलावा 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के प्रमोशन से भी उन्हें दूर कर दिया गया है. आपको बता दें कि राजकुमार हिरानी इस फिल्म के प्रड्यूसर हैं. ये फिल्म 1 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...