नए साल का स्वागत हर कोई अपने तरीके से कर रहा है लेकिन बौलीवुड सितारों की बात ही कुछ और होती है कुछ विदेश जा कर नए साल का मजा ले रहे  हैं तो कोई इंडिया में रह कर जश्न मना रहा है. साल 2020 के स्वागत के लिए बौलीवुड की हौट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने परिवार संग गोवा में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर उनका साथ देने के लिए अर्जुन गोवा पहुंचे हैं.

आपको बता दे नए साल के स्वागत के लिए मलाइका अरोड़ा  अपनी बहन अमृता अरोड़ा, उनके पति शकील और कुछ खास दोस्तों के साथ गोवा पहुंची हैं. गोवा में नए साल की पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

इनमें सब मस्ती-घमाल करते नजर आ रहे हैं. मलाइका ने इंंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें मलाइका और अमृता दोनों बहनें खास पोज देती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- अजीबोगरीब ड्रेस के कारण दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर हो रही है

View this post on Instagram

Sun,star,light,happiness…….2020✨

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

अमृता ने अपने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”गोवा टाइम्स.” तस्वीरों में मलाइका हमेशा की तरह बेहद हौट एंड स्टाइलिश नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की ब्रालेट के साथ मैटेलिक पैंट पहनी है, जिसके साथ उन्होंने अमेरिकल हैडगियर लगाया हुआ है.

मलाइका ने सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर की हैं. इसमें पहली फोटो में वे परिवार संग नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी फोटो में अर्जुन कपूर  को किस करती नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

Happy new year ♥️♥️

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

फोटो शेयर करते हुए मलाइका लिखती है, सूरज, सितारे, लाइट और खुशी, 2020.  कुछ ही समय में मलाइका की इस फोटो को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019 : इस साल शादी के बंधन में बंधीं छोटे पर्दे की ये 6 जोड़ियां

इससे पहले अर्जुन कपूर ने अपने फैंस को नए साल की बधाई देते हुए एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि 2019 आपने मुझे काफी कुछ सिखाया, जिंदगी तमाम उतार-चढ़ाव से भरी हुई है इस बात को याद दिलाया. मैं दुनिया की सैर पर गया, जिंदगी को जिया, हंसा, रोया, कुछ बेहद ही बेहतरीन यादें रहीं, कुछ ऐसी भी रहीं जिससे दिल दुखा. निजी तौर पर नए दशक में प्रवेश करने को लेकर मैं रोमांचित हूं. साल 2010 की शुरुआत में मैं दुनिया के लिए अंजान था, मेरे सामने कुछ खास मौके भी नहीं थे. आज इस दशक की समाप्ति पर मैं अपने 14वें फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...