बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपने छोटे भाई अक्षत की शादी में मस्ती करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया के जरिए कंगना रनौत का हर अपडेट मिल रहा है. जिसे देखने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कंगना रनौत इन दिनों फैमली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
कंगना अपने भाई की शादी में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. कंगना ने अपने भाई की शादी के लिए राजस्थान का मशहूर डेस्टिनेशन ‘द लीला पैलेस’ चुना था .
ये भी पढ़ें- लूडो:जीवन,कर्म,भाग्य व विश्वास के हर रंग का संगम
View this post on Instagram
बीती रात कंगना रनौत के भाई की शादी खूब धूमधाम से सेलिब्रेट हुई. कंगना के भाई अक्षत की शादी रितु सागवान से हुई है. शादी में दोनों की जोड़ी शाही अंदाज में नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: जब राहुल वैद्य ने प्रपोज किया दिशा परमार को तो मां ने दिया यूं रिएक्शन
शादी में कंगना रनौत क्वीन लग रही थी लोगों को उनका हर एक अंदाज पसंद आ रहा है. कंगना के लुक को देखने के बाद फैंस लगातार उन्हें कमेंट कर रहे हैं. कंगना के इस लुक के दीवाने उनकी तुलना महारानी से कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि शादी में भाई को पकड़ी पहनाने की रस्म कंगना रनौत ने पूरी की है. इस दौरान भाई बहन- की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही थी.
ये भी पढ़ें- ये रिश्ता क्या कहलाता है: करवाचौथ पर गायब होगा कार्तिक तब नायरा लेगी यह