सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही गोयनका परिवार एक –दूसरे के साथ मिलकर खुशिया बांटने वाला है. ऐसे में सभी परिवार वाले एक –दूसरे के साथ जश्न मनाते नजर आएंगे. बता दें कि करवाचौथ का सेलिब्रेशन गोयनका परिवार करने वाला हैं. इसकी तैयारी जोरो पर चल रही है.
वहीं परिवार के बच्चे भी अपने मम्मी पापा के लिए कुछ सरप्राइज प्लान कर रहे हैं. यह बात शायद आफको भी पता होगा कि आज तक गोयनका परिवार में सबकुछ ठीक-ठाक से मना नहीं है. तो भला करवाचौथ का सेलिब्रेशन ठीक से कैसे हो सकता है.
ये भी पढ़ें- शहनाज गिल के पिता ने दिया बयान, जानें क्या है वजह
View this post on Instagram
#yrkkh #yehrishtakyakehlatahai #precap @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: मेकर्स ने दिया अभिनव शुक्ला को ये टास्क, यूजर्स ने कमेंट कर बताया घटिया
दरअसल, करवाचौथ के दिन कुछ ऐसा होगा जिससे गोयनका परिवार में खलबली मच जाएगी. दरअसल, कैरव कार्तिक और नायरा से कुछ नया डिमांड करेगा. अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैरव कार्तिक और नायरा ,से कहेगा कि उसके मम्मी-पापा दुल्हा-दुल्हन की तरह सजे. वहीं नायरा और कार्तिक दोनों की डिमांड को पूरा करने के चक्कर में मुसीबत में फंस जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Bigg boss 14: एंडी ने उतारी एजाज खान की आरती तो काम्या पंजाबी ने कही ये बात
वहीं कार्तिक भी कुछ अलग करता हुआ नजर आएगा वह गाजे- बाजे के साथ गोयनका हाउस पहुंचने की प्लानिंग करेगा. लेकिन तभी बीच रास्ते में उसकी गाड़ी खराब हो जाएगी. ऐसे में वह तय समय पर गाड़ी लेकर नहीं पहुंच पाएगा.
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने एक बार फिर टाली मुंबई पुलिस की पेशी, कहा भाई के शादी के
कार्तिक के समय से नहीं पहुचने पर नायरा दादी के कहने पर कार्तिक को फोन लगाएगी लेकिन कार्तिक और नयारा कि बात नहीं हो पाएगी. जिससे वह परेशान हो जाएगी साथ ही घर वाले भी परेशान हो जाएंगे.
नायरा यह फैसला लेगी की जब तक कार्तिक घर नहीं आएगी तब तक वह अपना व्रत नहीं खोलेगी. नायरा के इस बात से पूरा गोयनका परिवार कार्तिक को ढूंढ़ने में लग जाएगा.