ट्विटर इंडिया ने मंगलवार को अदाकारा कंगना रनौत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. कंगना रनौत ने बंगाल हिंसा की कुछ वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर दी थी. जिसके बाद से उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया.
इसके बाद से कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर इंडिया को जवाब देते हुए कहा है कि मेरे पास कई सारे प्लेटफॉर्म है जहां पर मैं अपनी बातों को रख सकती हूं. कंगना ने अपनी बातों को रखते हुए कहा है कि ट्विटर ने मेरा प्वाइंट सही साबित कर दिया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी में ऐसे मदद करेगा यशराज फिल्म्स, करवाएगा 30 हजार लोगों का वैक्सीनेशन
View this post on Instagram
अमेरिकन्स को लगता है कि ब्राउन इंसान उनकी गुलामी के लिए है, जबकी ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. उन्हें लगता है कि हम उनके अनुसार सोचे बोले और उनके इशारे पर काम करें तो ऐसा बिल्कुल भी संभव नहीं है. आगे कंगना ने कहा कि मेरा दिल उन लोगों के लिए रो रहा है जिन्होंने इस हिंसा को झेला है.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नया टर्न, कार्तिक की कार तोड़ेगा रणवीर!
कंगना रनौत अक्सर अपने अकाउंट से ऐसे ट्विट करती हैं जिससे विवाद खड़े होते रहते हैं. लेकिन इस बार अदाकारा ने ट्विटर की गाइडलाइन्स को क्रॉस कर लिया है जिससे विवाद खड़े हो गए हैं, और कंगना का अकाउंट सस्पेंड हो गया है.
View this post on Instagram
वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कंगना का अकाउंट सस्पेंड होने पर जश्न मना रहे हैं. ऐसे लोगों का कुछ नहीं हो सकता है. जैसे ही कंगना का अकाउंट सस्पेंड हुआ वैसे ही मीम्स वायरल होने शुरू हो गए और कुछ लोगों ने कहा कि चलो कुछ वक्त तक ट्विटर पर शांति तो रहेगी.
ये भी पढ़ें- Anushka Sharma ने बर्थ डे पर फैंस को कहा शुक्रिया, कोरोना को लेकर कही ये बात
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही कंगना जयललिचा की बॉयोपिक थलाइवी में नजर आने वाली हैं.जल्द ही फिल्म के मेकर्स रिलीज डेट का अनाउंस करेंगे.