स्टार प्लस के सुपरहिट धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन कुछ न कुछ धमाकेदार देखने को मिलते रहता है. इस सीरियल में रणवीर की एंट्री कराने के बाद से इसमें ट्विस्ट आ गया है. जिसकी वजह से दर्शकों की चांदी हो गई है.

अब तक सीरियल में दिखाया गया है कि रणवीर कार्तिक और सीरत की सगाई को देखने के बाद गुस्से से चला जाएगा. रणवीर गुस्से में एक्सीडेंट कर बैठता है और फिर वह अस्पताल में भर्ती हो जाता है जिसके बाद से दोनों को पता चलता है और वह दोनों रणवीर को ठीक करने के लिए चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Anushka Sharma ने बर्थ डे पर फैंस को कहा शुक्रिया, कोरोना को लेकर कही

सीरत लगातार रणवीर को देखते हुए  यह सोच रही है कि आखिरकर इसने ऐसा क्यों किया. आने वाले एपिसोड़ में यह दिखाया जाएगा कि रणवीर को होश आ जाएगा और वह गुस्से से लाल नजर आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- Dilip Kumar को मिली अस्पताल से छुट्टी, Saira Banu ने फैंस को किया

रणवीर का गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ जाएगा कि वह बिना सोचे-समझे कार्तिक के कार पर हमला कर देगा. और कार्तिक के कार को तोड़ने के बाद से पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी.

अब रणवीर की हरकतों को इसकी क्या सजा मिलेगी, वह आपको अलगे एपिसोड़ में दिखाया जाएगा. अब रणवीर के गिरफ्तारी के बाद से कार्तिक और सीरत परेशान हो जाएगा.

रणवीर की इस हरकत से कार्तिक और सीरत के शादी पर क्या असर पड़ेगा, इस बाद का अंदाजा शायद किसी को भी नहीं है. अब दर्शकों के लिए यह देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा कि आखिर कर जब इस बात का पता गोयनका परिवार को लगेगा तो क्या होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...